लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के 11 प्रवासियों की मौत: सामने आया वीडियो, पीड़ित ने गिरोह पर परेशान करने का आरोप लगाया

By भाषा | Published: August 12, 2020 6:26 PM

वीडियो में लक्ष्मी कह रही है कि परिवार धार्मिक उत्पीड़न के भय से 2015 में पाकिस्तान से यहां आया और यहां आकर उनका अपने रिश्तेदारों और एक गिरोह से विवाद हो गया जिसने कथित रूप से उनके जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश की।

Open in App
ठळक मुद्देइस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि भारत में दूसरों के साथ साथ अपने लोगों से ही नयी दिक्कतें झेलनी होंगी। धांधली उसके भाई केवल राम की पत्नी थी जो अब उससे अलग रहती है। इस हादसे में बस केवल राम ही जीवित बचा है। लक्ष्मी ने आरोप लगाया कि एक गिरोह है जो जोधपुर आकर रहने वाले लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश करता है।

जोधपुरः जोधपुर जिले के एक गांव में पाकिस्तान से आए हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्यों द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या के कुछ दिन बाद मृतकों में से एक के मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला है। इसमें वह परिवार के सदस्यों के ‘उत्पीड़न’ का जिक्र कर रही है और बता रही है कि किस प्रकार उन लोगों को उनके अपने सगे-संबंधी और एक कथित गिरोह उन्हें परेशान कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि यह वीडियो करीब डेढ़ घंटे का है और पीड़ितों में से एक लक्ष्मी के मोबाइल फोन में था। पीटीआई भाषा ने भी यह वीडियो देखा। इस वीडियो में लक्ष्मी कह रही है कि परिवार धार्मिक उत्पीड़न के भय से 2015 में पाकिस्तान से यहां आया और यहां आकर उनका अपने रिश्तेदारों और एक गिरोह से विवाद हो गया जिसने कथित रूप से उनके जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश की।

लक्ष्मी वीडियो में कहती है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि भारत में दूसरों के साथ साथ अपने लोगों से ही नयी दिक्कतें झेलनी होंगी। उसने कहा कि परिवार धांधली के जोर देने पर पाकिस्तान से भारत आ गए। धांधली उसके भाई केवल राम की पत्नी थी जो अब उससे अलग रहती है। इस हादसे में बस केवल राम ही जीवित बचा है।

हमारे यहां पहुंचने के तुरंत बाद, धांधली अपने माता-पिता के घर चली गयी

धांधली का परिवार पहले से ही जोधपुर में रह रहा था। लक्ष्मी ने कहा, "हमारे यहां पहुंचने के तुरंत बाद, धांधली अपने माता-पिता के घर चली गयी व अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ हमें परेशान करना शुरू कर दिया।" वीडियो में, लक्ष्मी ने आरोप लगाया कि एक गिरोह है जो जोधपुर आकर रहने वाले लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश करता है।

वह गिरोह प्रवासियों को धमकी भी देता रहता है। उसने आरोप लगाया कि उन लोगों की नजर उनकी चारों बहनों पर भी थी। उन लोगों के दबाव के कारण उनकी एक बहन की 2017 में मौत हो गयी। लक्ष्मी ने यह भी आरोप लगाया कि परिवार ने पुलिस से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

उसने कहा कि उत्पीड़न से बचने के लिए परिवार देचू तहसील चला गया। लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। उसने कहा कि उसने देचू पुलिस में शिकायत दर्ज की लेकिन पुलिस ने भी उसके परिवार को परेशान किया। पुलिस में कई मामले दर्ज किए गए।

इसकी शुरुआत धांधली ने की और उसने अपने पति और उसकी बहनों पर परेशान करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों ओर से कई मामले दर्ज कराए गए। जोधपुर आयुक्तालय के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आखिरी मामला सात अगस्त को फिर से धांधली द्वारा दायर किया गया था, जिसकी जांच की जानी थी लेकिन पुलिस के कुछ करने से पहले यह घटना हो गयी।

एसपी (जोधपुर ग्रामीण) राहुल बारहट ने कहा कि मामले और शिकायतों से संबंधित सभी दस्तावेजों को एकत्र कर लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि केवल राम ने अपनी प्राथमिकी में कुछ नाम दिए हैं और हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं ताकि वीडियो में लगाए गए आरोपों की तह तक पहुंच सकें। 

टॅग्स :राजस्थानजयपुरअशोक गहलोतपाकिस्तानजोधपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

पूजा पाठLord PARSHURAM: भगवान परशुराम ने स्वयं किसी का विध्वंस नहीं किया बल्कि पितृ स्मृतियों के वशीभूत होकर दुष्टों का वध किया

क्राइम अलर्टKOTA Shadi Murder: शादी में हमको भी नाचना है!, इस बात को लेकर झगड़ा, चाकूबाजी में 22 वर्षीय अमन सिंह राजपूत की मौत, 20 साल के गणेश राठौड़ जख्मी, ऐसा क्या हुआ...

भारतराजनाथ सिंह ने कहा- "अब तो पाकिस्तान भी भारत के शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने को स्वीकार कर रहा"

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टSwati Maliwal Assault Case: सात-आठ बार थप्पड़ मारे, सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात से हमला, बिभव कुमार पर गंभीर आरोप, प्राथमिकी में मालीवाल ने कहा...

क्राइम अलर्टPatna School Body: निजी स्कूल परिसर से चार वर्षीय छात्र का शव बरामद, आक्रोशित भीड़ ने स्कूल में आग लगाई, सीसीटीवी फुटेज जांच जारी, 3 हिरासत में, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टAgra Crime News: अस्पताल में इंटर्नशिप करती थी 22 वर्षीय सेजल, शाम 7 बजे कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाई, कोई सुसाइड नोट नहीं, आखिर क्या है इसके पीछे राज

क्राइम अलर्टप्रेमिका की हत्या के बाद भाग रहा था हत्यारा प्रेमी, फिर ऐसे फंसा पुलिस के जाल में...जानिए पूरा मामला

क्राइम अलर्टBijnor Sister Murder: बाप रे बाप!, गांव में हड़कंप, 13 साल की बहन ने सात-पांच साल की अपनी दो बहनों को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, पुलिस ने सामने खोले राज