लखनऊ, 17 अप्रैल: देश में मासूम बच्चियों के साथ रेप और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू कश्मीर कठुआ में हुआ मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश में एक आठ साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्ची शनिवार को खेराना गांव में एक सामुदायिक कार्यक्रम से लौट रही थी, तभी 48 वर्षीय व्यक्ति उसे एक सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ रेप किया। रेप के बाद आरोपी ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।
उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार की ओर से सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिस आधार पर जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम सोनू है। जो उसी गांव का रहने वाला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
कठुआ के बाद सूरत में भी बच्ची का शव छह अप्रैल को क्रिकेट के मैदान के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। इसके बारे में कुछ राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी थी। इस बच्ची के साथ भी रेप हुआ था। जिला अधिकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से महिला सम्मान कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मृतका के परिजनों को दिया जाने का ऐलान किया गया है।