बिजनौरः बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बाजार के शौचालय में छह साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा गया और दो युवकों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि शुक्रवार शाम थाना कोतवाली देहात के क्षेत्र में जब एक महिला पशु चरा रही थी तो इस दौरान उसके साथ उसकी छह साल की बेटी भी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब महिला वहां नहीं थी तभी जुनैद (20), विसाल (18) और एक नाबालिग ने बच्ची को शौचालय में ले जाकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए। एएसपी ने बताया, ‘‘पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीलीभीत में स्कूल जा रही कक्षा पांच की छात्रा को युवकों ने जबरन जहर पिलाया, अस्पताल में भर्ती
पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूल जा रही कक्षा पांच की एक छात्रा को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने कथित तौर पर जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव सुस्वार निवासी रामगोपाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी भांजी अंशिका जब शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसे जेएमबी कॉलेज के पास रोक लिया तथा जबरन उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया।
शहर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता का उसके चाचा से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है इसी रंजिश में आरोपी तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर छानबीन कर साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है और चार टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सत्यता साबित होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। छात्रा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पीलीभीत में दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या मामले में थाना प्रभारी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या के मामले में अमरिया थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया और प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। पुलिस के अनुसार क्षेत्राधिकारी (सीओ) की जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह को लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की।
एसपी ने अमरिया थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिये और निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार को अमरिया का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दुष्कर्म का शिकार हुई युवती के शव को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द खाक कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरिया क्षेत्र की 28 वर्षीय एक युवती ने छह नवंबर को थाने में जहरीला पदार्थ निगल लिया था जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज, पीलीभीत में भर्ती कराया और हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान का युवती का एक वीडियो बयान सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को सार्वजनिक हुआ, जिसमें वह यह कहती दिख रही है कि उसे जहर खाने के लिए थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने उकसाया। वायरल वीडियो सरकार तक पहुंचा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ न मिलने पर खुदकुशी करने के मामले को लेकर सरकार को घेरते हुए ‘एक्स’ पर तंज कसा था।
यह प्रकरण उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने प्रकरण में क्षेत्राधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी और उसके बाद कार्रवाई की। पीड़िता के परिजनों ने निलंबित पुलिस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजे जाने की मांग की है।