लाइव न्यूज़ :

Badaun: भाजपा विधायक हरीश शाक्य और भाई सत्येंद्र, भतीजे धर्मपाल समेत 16 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2024 11:19 AM

Badaun: अदालत ने सिविल लाइंस थाने को 10 दिन के भीतर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देअपर मुख्य न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) लीलू चौधरी ने बुधवार को मामले की सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। मामला जमीन के विवाद और दुष्कर्म प्रकरण से जुड़ा है। इसमें पीड़िता के पति ने अदालत में गुहार लगाई थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अदालत का आदेश प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बदायूंः बदायूं की विशेष सांसद/विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत ने बिल्सी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई सत्येंद्र, भतीजे धर्मपाल और बरेली के व्यापारी आनंद प्रकाश अग्रवाल समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) लीलू चौधरी ने बुधवार को मामले की सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। अदालत ने सिविल लाइंस थाने को 10 दिन के भीतर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

यह मामला जमीन के विवाद और दुष्कर्म प्रकरण से जुड़ा है। इसमें पीड़िता के पति ने अदालत में गुहार लगाई थी। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अदालत का आदेश प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मुकदमे के वादी का आरोप है कि शहर के निकट गांव बुधबाई में पूनम लॉन के पास उसके पिता ने काफी समय पहले जमीन खरीदी थी।

दादी तथा मां के नाम बैनामा किया था। वादी का कहना है कि बाद में उनकी दादी ने वसीयत कर यह जमीन उनके पिता के नाम कर दी थी जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि बिल्सी से विधायक हरीश शाक्य के साथियों ने उनसे कहा कि विधायक वह जमीन खरीदना चाहते हैं।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने इससे इनकार दिया जिस पर विधायक के साथियों ने कहा कि वह एक बार विधायक से मिल लें जिसके बाद वे लोग उसे विधायक के आवास पर ले गए। उन्होंने कहा कि विधायक से बातचीत के बाद जमीन 16 करोड़ 50 लाख में बेचने की बात तय हो गई और जमीन की कीमत का 40 फीसदी लिखित समझौते के वक्त देना तय हुआ।

शिकायतकर्ता ने कहा कि बाकी राशि बैनामे के वक्त देना तय हुआ और इसके बाद हरीश शाक्य की ओर से एक लाख बतौर बयाना दिलाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद ही बिना 40 फीसदी राशि दिए विधायक और उनके लोग लिखित समझौते का दबाव बनाने लगे। उन्होंने बताया कि रकम लिए बिना समझौता नहीं करने पर पुलिस उनके चचेरे भाई को पकड़ कर ले गई।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने जमीन दूसरे बिल्डर को बेचने की कोशिश की लेकिन विधायक के लोगों ने उसे जमीन नहीं बेचने दी। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि पुलिस ने तीन दिन तक उसे हिरासत में रखकर पीटा और बाद में विधायक के लोग उसे पुलिस से छुड़ाकर अपने साथ ले गए तथा उसे प्रताड़ित किया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि विधायक और उनके साथियों ने उनकी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म भी किया। भाजपा के विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि उन्हें अदालत द्वारा मुकदमे के आदेश किए जाने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर अदालत ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं तो मैं पुलिस-प्रशासन का हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन पर पूर्ण भरोसा है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशup policeयोगी आदित्यनाथYogi Adityanath
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टSaif Ali Khan to hospital: 'कितना टाइम लगेगा'?, ऑटो ड्राइवर ने सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने की कहानी बताई, कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टPune-Nashik Highway: 9 की मौत, ऑटो को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, उछल कर बस से टक्कर, देखें वीडियो

भारतBharatiya Janata Party: नए अध्यक्ष चुनाव से पहले राज्य इकाई में बदलाव?, असम और छत्तीसगढ़ में बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष

क्रिकेटRinku Singh Engagement: सपा सांसद प्रिया सरोज से रिंकू सिंह ने की सगाई?, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

भारतDelhi Elections 2025: मैं अपने पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मेरे शब्दों ने चोट पहुंचाई?, शहजाद पूनावाला ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टSaif Ali Khan Stabbed: चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं?, गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा- कोई खतरा नहीं

क्राइम अलर्टMaharashtra Police: रक्षक के मुखौटे में भक्षक बनने से टूटता है भरोसा 

क्राइम अलर्टAgra Murder: 18 साल की लड़की खेत में मिली मृत, पास में पड़ा 42 साल के पुरुष का शव; जानिए क्या है माजरा?

क्राइम अलर्टBengaluru Crime: निजी और अंतरंग वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था चाचा, परेशान भतीजी ने खुद को जिंदा जलाया, हुई मौत

क्राइम अलर्टVIDEO: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज, सीढ़ी से नीचे उतरता...