लाइव न्यूज़ :

यौन शोषण के दोषी पाए गए CRPF अधिकारी खजान सिंह, गृह मंत्रालय ने जारी किया बर्खास्त करने का आदेश

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 27, 2024 10:20 IST

सीआरपीएफ के मुख्य खेल अधिकारी की भूमिका संभालने से पहले खजान सिंह ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया और 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में रजत पदक जीता।

Open in App
ठळक मुद्देसीआरपीएफ ने यौन उत्पीड़न का दोषी पाए जाने के बाद अपने एक उच्च पदस्थ अधिकारी को हटाने का आदेश जारी किया है।यह कार्रवाई संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिफारिश और गृह मंत्रालय की मंजूरी पर की गई है।खजान सिंह फ़िलहाल मुंबई में तैनात हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) ने यौन उत्पीड़न का दोषी पाए जाने के बाद अपने एक उच्च पदस्थ अधिकारी को हटाने का आदेश जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की। सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिफारिश और गृह मंत्रालय की मंजूरी पर की गई है। 

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के मुख्य खेल अधिकारी खजान सिंह पर अर्धसैनिक बल में महिला कर्मियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। सूत्रों ने कहा कि महिला सीआरपीएफ कर्मियों के एक समूह द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद, बल ने जांच की और उसका अपराध निर्धारित किया।

इसके बाद देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने यूपीएससी को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद गृह मंत्रालय को उनकी बर्खास्तगी का अनुरोध करना पड़ा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया, "सीआरपीएफ ने अधिकारी के आचरण की जांच की, कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया और यूपीएससी को एक रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद यूपीएससी ने सेवा से बर्खास्तगी की सलाह दी, गृह मंत्रालय ने इस निर्णय का समर्थन किया। सीआरपीएफ ने तदनुसार बर्खास्तगी नोटिस जारी किया है।"

सीआरपीएफ के मुख्य खेल अधिकारी की भूमिका संभालने से पहले खजान सिंह ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया और 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में रजत पदक जीता। उनकी जीत 1951 के बाद से इस प्रतियोगिता में भारत का पहला तैराकी पदक है।

खजान सिंह, जो वर्तमान में मुंबई में तैनात हैं, ने अभी तक एक बयान नहीं दिया है और बर्खास्तगी नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। उन पर दो आरोप हैं, जिनमें से एक मामले में बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू की गई है। दूसरे मामले की जांच जारी है।

उन्होंने पहले आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताते हुए खारिज कर दिया था और दावा किया था कि उनका इरादा उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना था। लगभग 3।25 लाख कर्मियों वाले सीआरपीएफ ने शुरुआत में 1986 में महिलाओं को लड़ाकू रैंकों में शामिल किया था। अब इसमें छह महिला बटालियन शामिल हैं, जिनमें कुल 8,000 कर्मी हैं। इसके अलावा महिलाएं बल के भीतर खेल और विभिन्न प्रशासनिक क्षमताओं में काम करती हैं।

टॅग्स :सीआरपीएफसंघ लोक सेवा आयोगMinistry of Home Affairs
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

ज़रा हटकेBengaluru Airport: शख्स ने एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर पर किया चाकू से हमला, CISF जवानों की फुर्ती से हमलावर की कोशिश की नाकाम

भारतDelhi Blast: गृह मंत्रालय ने आतंकवाद विरोधी एजेंसी NIA को सौंपी लाल किले में हुए धमाके की जांच

भारत'मेरी जान को खतरा था': केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को प्रदान की वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: गांधी विहार में UPSC अभ्यर्थी की हत्या, लिव-इन पार्टनर समेत 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार