HighlightsSA vs AUS Live Score: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोरSouth Africa vs Australia Live: दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया का मैच, कोलकाता के ईडन गार्डन्स मेंWorld Cup 2023: लाइव क्रिकेट स्कोर, साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया लाइवLive Cricket Score: साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर
SA vs AUS Live Score: कोलकाता के इडन गार्डन मैदान पर वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफीका चार बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया। टीम को चार सेमीफाइनल में से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया है।
डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरूवार को यहां विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन मिलर की हेनरिच क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो दो विकेट झटके।
213 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया स्पिन के परेशान हुई। ऑस्ट्रेलिया को वार्नर और हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम बिखरती दिखाई दी। 137 पर पांच विकेट गिर गए थे। हालांकि अंत में कंगारू टीम 3 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया-- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
दक्षिण अफ्रीका-- ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
16 Nov, 23 : 10:10 PM
SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में
213 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया स्पिन के परेशान हुई। ऑस्ट्रेलिया को वार्नर और हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम बिखरती दिखाई दी। 137 पर पांच विकेट गिर गए थे। हालांकि अंत में कंगारू टीम 3 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore
16 Nov, 23 : 08:31 PM
SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: 5 विकेट गंवा कर मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया
213 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया स्पिन के आगे बेबस दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया को वार्नर और हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम बिखरती दिखाई दी। 137 पर पांच विकेट गिर गए हैं।
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore

16 Nov, 23 : 07:25 PM
SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया को दो झटके लगे
डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को वार्नर और हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन पहले मार्करम ने वार्नर और फिर रबाडा ने मार्श को आउट कर के दक्षिण अफ्रीका को मैच में बनाए रखा है।
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore

16 Nov, 23 : 06:42 PM
दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को दिया 213 रन का लक्ष्य
डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरूवार को यहां विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
लेकिन मिलर की हेनरिच क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो दो विकेट झटके।
16 Nov, 23 : 06:38 PM
दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप सेमीफाइनल का स्कोर
दक्षिण अफ्रीका:
क्विंटन डिकॉक का कमिंस बो हेजलवुड 03
तेम्बा बावुमा का इंगलिस बो स्टार्क 00
रासी वान डर डुसेन का स्मिथ बो हेजलवुड 06
ऐडन मार्कराम का वार्नर बो स्टार्क 10
हेनरिच क्लासेन बो हेड 47
डेविड मिलर का हेड बो कमिंस 101
मार्को यानसेन पगबाधा बो हेड 00
जेराल्ड कोएत्जी का इंगलिस बो कमिंस 19
केशव महाराज का स्मिथ बो स्टार्क 04
कागिसो रबाडा का मैक्सवेल बो कमिंस 10
तबरेज शम्सी नाबाद 01
अतिरिक्त : 11
कुल : 49.4 ओवर सभी आउट : 212 रन
विकेट पतन : 1-1, 2-8, 3-22, 4-24, 5-119, 6-119, 7-172, 8-191, 9-203
गेंदबाजी:
मिचेल स्टार्क 10-1-34-3
जोश हेजलवुड 8-3-12-2
पैट कमिंस 9.4-0-51-3
एडम जम्पा 7-0-55-0
ग्लेन मैक्सवेल 10-0-35-0
ट्रेविस हेड 5-0-21-2
16 Nov, 23 : 06:36 PM
नंबर 5 या उससे नीचे सबसे ज्यादा वनडे शतक
8 - जोस बटलर
7- एमएस धोनी, युवराज सिंह
6 - एबी डिविलियर्स, इयोन मोर्गन, एंड्रयू साइमंड्स, सिकंदर रजा, डेविड मिलर
16 Nov, 23 : 06:36 PM
विश्व कप में नंबर 5 या उससे नीचे के दो या अधिक शतक
3 - ग्लेन मैक्सवेल
2 - डेविड मिलर
16 Nov, 23 : 06:36 PM
सीडब्ल्यूसी नॉकआउट में जोश हेज़लवुड
36 ओवर
118 रन
7 विकेट
सात मेडन
ईआर: 3.27
16 Nov, 23 : 06:34 PM
नंबर 5 या उससे नीचे की टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक
3 - क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड) बनाम भारत
3 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
3 - केविन पीटरसन (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका
3 - डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम ऑस्ट्रेलिया
16 Nov, 23 : 06:32 PM
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे में सर्वाधिक शतक
5 - फाफ डु प्लेसिस
5 - डेविड वार्नर
3 - क्विंटन डी कॉक
3 - हर्शल गिब्स
3 - डेविड मिलर
16 Nov, 23 : 06:32 PM
दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक वनडे छक्के
200 - एबी डिविलियर्स
138-डेविड मिलर
137 - जैक्स कैलिस
128 - हर्शल गिब्स
118 - क्विंटन डी कॉक
16 Nov, 23 : 06:32 PM
विश्व कप नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
101 - डेविड मिलर बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2023 एसएफ
82 - फाफ डु प्लेसिस बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2015 एसएफ
78* - क्विंटन डी कॉक बनाम एसएल, सिडनी, 2015 क्यूएफ
16 Nov, 23 : 06:04 PM
SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: मिलर का शतक
मुश्किल में फंसी दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर संघर्ष कर रहे हैं। मिलर ने अपना शतक पूरा कर लिया है। मिलर ने 115 गेदों पर शतक जड़ा।
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore

16 Nov, 23 : 05:03 PM
SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: मिलर का अर्धशतक
मुश्किल में फंसी दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर संघर्ष कर रहे हैं। मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore

16 Nov, 23 : 05:00 PM
SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: दक्षिण अफ्रीका की पारी फिर लड़खड़ाई
कोलकाता के इडन गार्डन मैदान पर वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बवूमा को वापस भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दबाव में आए बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके। 24 के स्कोर तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मिलर और क्लासेन ने टीम को संभाला। लेकिन ट्रेविस हेड ने एक ही ओवर में क्लासेन और यानसेन को आउट कर फिर से ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला दी। क्लासेन ने 47 रन बनाए।
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore

16 Nov, 23 : 03:11 PM
SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ढही
कोलकाता के इडन गार्डन मैदान पर वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बवूमा को वापस भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दबाव में आए बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके। 24 के स्कोर तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट गंवा दिए। बवुमा ने 0, डिकॉक ने 3, वानडेर डुसें ने 6, मार्करम ने 10 रन बनाए। स्टार्क और हेजलवुड को 2-2 सफलता मिली।
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore

16 Nov, 23 : 02:06 PM
SA vs AUS ICC World Cup 2023 Semi Final: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा
कोलकाता के इडन गार्डन मैदान पर वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बवूमा को वापस भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई। बवूमा खाता नहीं खोल सके।
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore
16 Nov, 23 : 01:39 PM
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया-- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
दक्षिण अफ्रीका-- ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
#SAvsAUSICC #WorldCup2023 #SAvsAUSLiveCricketScore
16 Nov, 23 : 01:38 PM
विराट कोहली अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझते हैं: विक्रम राठौड़
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि विराट कोहली टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझते हैं और कोच को उन पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ती है। कोहली ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में वनडे में 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
भारत की 70 रन से जीत के बाद राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा,‘‘वह (कोहली) अपनी क्रिकेट को अच्छी तरह से समझते हैं और हम केवल उनकी तैयारी में मदद करते हैं। अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है तो वह आकर पूछते हैं अन्यथा हम उन्हें अपनी तरह से तैयार होने की छूट देते हैं। वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। वह जैसा चाहते हैं उसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं।’’
16 Nov, 23 : 01:33 PM
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
16 Nov, 23 : 12:43 PM
33 - इंग्लैंड बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019
32 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
31 - न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015
31 - एसए बनाम एसएल, दिल्ली, 2023
30 - IND बनाम NZ, मुंबई WS, 2023
16 Nov, 23 : 12:07 PM
SA vs AUS Live Score
16 Nov, 23 : 12:06 PM
SA vs AUS Live Score
16 Nov, 23 : 12:06 PM
SA vs AUS Live Score
16 Nov, 23 : 11:59 AM
SA vs AUS Live Score
16 Nov, 23 : 11:58 AM
SA vs AUS Live Score
16 Nov, 23 : 11:57 AM
SA vs AUS Live Score
16 Nov, 23 : 11:56 AM
SA vs AUS Live Score
16 Nov, 23 : 11:55 AM
SA vs AUS Live Score
16 Nov, 23 : 12:46 AM
SA vs AUS Live Score:
उन्होंने कहा, "टीम में शांति का माहौल है । जाहिर है खिलाड़ियों के बीच चिंता का सामान्य स्तर है, जिसकी आप कल के मैच में उम्मीद करते है। मुझे लगता है कि यहां तक पहुंचने के लिए हमने जैसा प्रदर्शन किया है उससे काफी आत्मविश्वास मिलेगा।" बावुमा को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या थी और कप्तान ने कहा कि वह अभी भी सेमीफाइनल के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "शारीरिक रूप से, मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, जाहिर तौर पर 100 प्रतिशत नहीं। चिकित्सकीय रूप से मैं अपनी स्थिति नहीं बता सकता। मैं अंतिम एकादश में जगह को लेकर काफी आश्वस्त हूं, लेकिन मेरा मतलब है कि यह कोई एकतरफा निर्णय नहीं होगा।"
16 Nov, 23 : 12:45 AM
SA vs AUS Live Score
CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं है लेकिन उनकी टीम को पांच बार के चैम्पियन के खिलाफ विश्व कप की सेमीफाइनल की बाधा को पार करने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका के सामने विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। दक्षिण अफीका चार बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया। टीम को चार सेमीफाइनल में से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया है।
16 Nov, 23 : 12:43 AM
SA vs AUS Live Score
दक्षिण अफीका चार बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया। टीम को चार सेमीफाइनल में से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया है।