लाइव न्यूज़ :

Shaktikanta Das: केंद्रीय बैंक के 25वें गवर्नर?, 6 साल के बाद रिटायर होंगे शक्तिकान्त दास, जानें कार्यकाल सफर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2024 10:16 AM

Shaktikanta Das: आरबीआई गवर्नर के तौर पर पिछले हफ्ते मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक की अध्यक्षता भी की।

Open in App
ठळक मुद्देगवर्नर के तौर पर दिसंबर, 2018 से तीन-तीन साल के दो कार्यकाल व्यतीत कर चुके हैं।पहली बार 12 दिसंबर, 2018 को आरबीआई की कमान सौंपी गई थी।अर्थव्यवस्था ने निरंतर उथल-पुथल और झटकों का सफलतापूर्वक सामना किया है।

Shaktikanta Das: छह साल तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कमान संभालने वाले शक्तिकान्त दास मंगलवार को केंद्रीय बैंक के 25वें गवर्नर का अपना कार्यकाल पूरा कर दायित्व से मुक्त हो जाएंगे। सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया है। मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे। इस नियुक्ति के साथ ही दास को आरबीआई गवर्नर के तौर पर तीसरा कार्यकाल मिलने की चर्चाएं थम गईं। इसके पहले वह गवर्नर के तौर पर दिसंबर, 2018 से तीन-तीन साल के दो कार्यकाल व्यतीत कर चुके हैं।

दास को ऊर्जित पटेल के अचानक गवर्नर पद छोड़ने के बाद पहली बार 12 दिसंबर, 2018 को आरबीआई की कमान सौंपी गई थी। बीते छह वर्षों में उन्हें अमेरिका स्थित ‘ग्लोबल फाइनेंस’ पत्रिका ने दो बार सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंकर भी घोषित किया। दास ने आरबीआई गवर्नर के तौर पर पिछले हफ्ते मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक की अध्यक्षता भी की।

बैठक खत्म होने के बाद दास ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था ने निरंतर उथल-पुथल और झटकों का सफलतापूर्वक सामना किया है। दास को आरबीआई मुख्यालय में अपना कार्यभार संभालने के साथ ही अधिशेष हस्तांतरण के मुद्दे पर पैदा हुए विवाद को निपटाना पड़ा था। उन्होंने न केवल बाजार की चिंताओं को दूर किया बल्कि सरकार को अधिशेष हस्तांतरण से संबंधित मुद्दों को चतुराई से हल भी किया। उसके एक साल बाद ही भारत समेत पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के चंगुल में फंस गई थी।

एक प्रमुख आर्थिक नीति निर्माता के रूप में दास को लॉकडाउन से उपजे व्यवधानों के प्रबंधन की चुनौती का भी सामना करना पड़ा। उस समय दास ने रेपो दर को चार प्रतिशत के ऐतिहासिक निचले स्तर पर लाने का विकल्प चुना। हालांकि, महामारी से उबरने के बाद दास की अगुवाई वाली एमपीसी ने आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने की तेजी दिखाई।

उनके कुशल प्रबंधन को देखते हुए सरकार ने 2021 में उन्हें एक बार फिर आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया। दास ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कि उनके कार्यकाल के अंतिम चार वर्षों में आर्थिक वृद्धि सात प्रतिशत से अधिक रहे। आरबीआई गवर्नर के तौर पर दास का नरेंद्र मोदी सरकार के साथ तालमेल अच्छा रहा।

उनके गवर्नर बनने के बाद से एक बार भी आरबीआई की स्वायत्तता का मुद्दा नहीं उछा। वह सहयोगियों और मीडिया के लिए स्पष्टवादी और सुलभ रहे। उन्होंने आम सहमति का रास्ता अपनाते हुए सरकार के साथ संवाद बनाए रखा। इस दौरान आरबीआई ने 2024 की शुरुआत में 2.11 लाख करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक लाभांश सरकार को दिया।

आरबीआई की कमान संभालने के पहले दास 2016 की नोटबंदी के समय भी प्रमुख भूमिका में थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के अधिकारी दास ने राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्य किया था। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें 15वें वित्त आयोग का सदस्य और जी20 समूह में भारत का शेरपा भी नियुक्त किया गया था।

दास को पिछले 38 वर्षों में शासन के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। उन्होंने वित्त, कराधान, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातकोत्तर हैं। 

टॅग्स :शक्तिकांत दासभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)मुंबईभारतीय रुपयासंजय मल्होत्रा
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान घर पहुंचे, मीडिया का हाथ हिलाकर किया अभिवादन

बॉलीवुड चुस्कीSaif Ali Khan Attack: 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी?, सैफ अली खान को कई जगह चोट, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टSaif Ali Khan Attack Case: बांग्लादेश टू पश्चिम बंगाल, 220 दिन पहले भारत में घुसा?, आरोपी फकीर ने नाम रखा विजय दास, 16 जनवरी को सैफ पर हमला

भारतMaharashtra Government: 31 मई तक किलों को अतिक्रमण मुक्त करो?, देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, महाराष्ट्र में 47 किले केंद्र और 62 राज्य द्वारा संरक्षित, 300 किले संरक्षण रहित

बॉलीवुड चुस्कीSaif Ali Khan Health Update: सैफ को आज मिल सकती है छुट्टी, 6 दिन बाद जाएंगे घर! जानें डॉक्टरों ने क्या कहा?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारMadhya Pradesh: 22 जनवरी को पुणे में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे सीएम यादव, भोपाल में आयोजित GIS के लिए करेंगे आमंत्रित

कारोबारBihar Budget: 300000 करोड़ का हो सकता बिहार का सालाना बजट?, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में बैठक

कारोबारबिहार विधानसभा चुनावः पीएम नरेन्द्र मोदी को 32 पन्नों का पत्र लिखा?, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले-विकास परियोजना के लिए पैसै की जरूरत

कारोबारShare Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद गिरावट

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: आज किस रेट में मिल रहा पेट्रोल-डीजल? यहां चेक करें दाम