लाइव न्यूज़ :

October Total Vehicle Sales: मारुति, टाटा मोटर्स और हुंदै ने किया कमाल, बेचे लाखों वाहन, अक्टूबर में टूटे रिकॉर्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 01, 2023 2:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देकंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 1,67,520 वाहन बेचे थे।घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 प्रतिशत अधिक रही है।

October Total Vehicle Sales: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 1,99,217 इकाई पर पहुंच गई। यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 1,67,520 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1,77,266 इकाई रही, जो उसका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,47,072 इकाई रही थी। इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 प्रतिशत अधिक रही है।

अक्टूबर, 2023 में घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री बढ़कर 1,68,047 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,40,337 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों...और एस-प्रेसो की बिक्री घटकर 14,568 इकाई रह गई। एक साल पहले इस खंड में कंपनी की बिक्री 24,936 इकाई रही थी।

कॉम्पैक्ट खंड...बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर.. में कंपनी की बिक्री 73,685 इकाई से बढ़कर 80,662 इकाई हो गई। यूटिलिटी वाहन खंड... में कंपनी की बिक्री 91 प्रतिशत बढ़कर 59,147 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 30,971 इकाई थी। इस खंड में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल आते हैं। कंपनी का निर्यात अक्टूबर 2023 में बढ़कर 21,951 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 20,448 इकाई था।

टाटा मोटर्स की अक्टूबर में कुल घरेलू बिक्री 5.89 प्रतिशत बढ़कर 82,954 इकाई

देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 5.89 प्रतिशत बढ़कर 82,954 इकाई रही। कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 80,825 इकाई रही, जो अक्टूबर 2022 में 76,537 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर में यात्री वाहन (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) खंड में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 48,337 इकाई रही।

अक्टूबर 2022 में यह 45,217 इकाई थी। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कुल बिक्री (अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत) अक्टूबर में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 5,465 इकाई रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 4,277 इकाई रही। इसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत बढ़कर 34,317 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 32,912 इकाई थी।

हुंदै की अक्टूबर में बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 68,728 इकाई

हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 68,728 रही। दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 58,006 इकाई थी। हुंदै मोटर इंडिया अक्टूबर में घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,128 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 48,001 इकाई थी।

इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 13,600 इकाई रहा। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ आपूर्ति की स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है और हमारा नेटवर्क ग्राहकों को उनकी पसंदीदा हुंदै कार की डिलीवरी से खुश करने के लिए तैयार है।’’

हीरो मोटोकॉर्प की अक्टूबर में बिक्री 26.5 प्रतिशत बढ़कर 5,74,930 इकाई

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की अक्टूबर में कुल बिक्री 26.5 प्रतिशत बढ़कर 5,74,930 इकाई रही। कंपनी की अक्टूबर, 2022 में कुल बिक्री 4,54,582 रही थी। हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 26.2 प्रतिशत बढ़कर 5,29,341 इकाई रही, जबकि अक्टूबर 2022 में यह 4,19,568 इकाई थी।

समीक्षाधीन महीने में स्कूटर की बिक्री 30.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 45,589 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 35,014 इकाई थी। अक्टूबर में उसका वाहन निर्यात 29 प्रतिशत बढ़कर 15,164 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,757 इकाई था। कंपनी के अनुसार, उसने प्रीमियम खंड में हाल ही में कई उत्पाद पेश किए हैं और त्योहारी सीजन के चलते मांग अच्छी रहने की उम्मीद है।

टॅग्स :MarutiहुंडईHyundai
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारTata Motors-Yes Bank: टाटा मोटर्स और यस बैंक को नोटिस, क्या है कारण

कारोबारLinkedIn List: टीसीएस ने सबको पछाड़ा, पहले नंबर पर किया कब्जा, देखें टॉप लिस्ट

कारोबारमारुति सुजुकी ने तोड़े अपने पुराने रिकॉर्ड, कंपनी का शेयर साल दर साल 25 फीसदी बढ़ा, अब इस नई योजना पर कर रही काम

कारोबारTata Power Share Price Today: टाटा पॉवर के शेयरों में उछाल, मार्केट में अभी 405 रुपए पर हो रहा कारोबार

कारोबारटाटा संस ने 2.3 करोड़ शेयर के लिए की ब्लॉक डील, प्रति शेयर की कीमत 4,001 रुपए रखी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: मुंबई, कोलकाता में 100 रु के पार, नोएडा समेत इन शहरों में ये है रेट

कारोबारपेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, कंपनी के अध्यक्ष भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

कारोबारAir India News: एअर इंडिया में सफर से पहले पढ़े नियम, दो मई से निशुल्क केबिन बैगेज सुविधा को 20 और 25 किग्रा से घटाकर 15 किलोग्राम किया

कारोबारOld Tax Regime Vs New Regime: अगर आपकी सैलरी 80,000 है, तो आप किस कर व्यवस्था को चुनें, यहां जानें

कारोबारEPF: जानिए 20 हजार की बेसिक सैलरी से कैसे बनाए 1.30 करोड़ रुपए का फंड