टाटा संस ने 2.3 करोड़ शेयर के लिए की ब्लॉक डील, प्रति शेयर की कीमत 4,001 रुपए रखी

By आकाश चौरसिया | Published: March 18, 2024 05:42 PM2024-03-18T17:42:10+5:302024-03-18T18:24:07+5:30

टाटा संस ने योजना के तहत ब्लॉक डील के जरिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2.3 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई है। इस रिपोर्ट को सीएनबीसी-टीवी 18 सामने लेकर आया है।

Tata Sons made a block deal for 2.3 crore shares price per share at Rs 4,001 | टाटा संस ने 2.3 करोड़ शेयर के लिए की ब्लॉक डील, प्रति शेयर की कीमत 4,001 रुपए रखी

फाइल फोटो

Highlightsटाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2.3 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई हैरिपोर्ट को सीएनबीसी-टीवी 18 सामने लेकर आया हैऑफर पर शेयरों की कुल संख्या टीसीएस की कुल बकाया इक्विटी का 0.64 फीसदी है

नई दिल्ली:टाटा संस ने योजना के तहत ब्लॉक डील के जरिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2.3 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई है। इस रिपोर्ट को सीएनबीसी-टीवी 18 सामने लेकर आया है। सामने आया है कि इस रिपोर्ट में ऑफर पर शेयरों की कुल संख्या टीसीएस की कुल बकाया इक्विटी का 0.64 फीसदी है, ब्लॉक डील के लिए ऑफर मूल्य करीब 4,001 रुपए प्रति शेयर रखा है। सोमवार को टीसीएस के शेयर की कीमत भी 72.55 रुपए गिरकर 4144.75 रुपए तक जा पहुंच गई है। 

तीसरी तिमाही में टीसीएस ने साल दर साल 1.96 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और शुद्ध लाभ 10,893 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,097 करोड़ रुपए हो गया। जबकि, 958 करोड़ रुपए यानी 125 मिलियन डॉलर हुआ। कानूनी दावे के निपटारे की दिशा में लाभ वृद्धि विश्लेषकों के 7-11 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से कम थी।

कानूनी दावा के निपटारे को छोड़कर टीसीएस ने बीएसई में फाइल करते हुए बताया कि उन्हें तीसरी तिमाही में कुल 11,774 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। मुंबई बेस्ड टाटा ग्रुप फर्म ने बताया कि तिमाही में उसकी साल दर साल 58,229 करोड़ रुपए से बढ़कर 60,583 करोड़ रुपए हुई। 

फरवरी में यूबीएस ने टीसीएस को खरीदने के लिए ऑफर प्रति शेयर 4,700 रुपए के हिसाब से रखा था। वित्त वर्ष 2015 के मार्जिन में सुधार की रिपोर्ट के अलावा, 100-150 आधार अंकों की बिक्री वृद्धि की दी।

यूबीएस ने कहा कि बाजार बड़े सौदे में बढ़ोतरी और उपयोग आदि के माध्यम से मार्जिन में सुधार की गुंजाइश के प्रभाव को पूरी तरह से ध्यान में नहीं रख रहा है। उसका मानना ​​है कि आने वाली तिमाहियों में मार्जिन विस्तार से बाजार सकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित हो सकता है।

Web Title: Tata Sons made a block deal for 2.3 crore shares price per share at Rs 4,001

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे