Petrol Diesel Price Today: मुंबई, कोलकाता में 100 रु के पार, नोएडा समेत इन शहरों में ये है रेट

By आकाश चौरसिया | Published: May 5, 2024 09:50 AM2024-05-05T09:50:40+5:302024-05-05T10:00:55+5:30

Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह सुबह 6 बजे ईंधन के भाव रिवाइज करती है। यहां ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि देश में जारी हुए ताजा रेट अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमत पर आधारित होते हैं।आइए जानते हैं कि ईंधन आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा है।

Petrol Diesel Price Today Crossing Rs 100 in Mumbai Kolkata these are the rates in these cities including Noida | Petrol Diesel Price Today: मुंबई, कोलकाता में 100 रु के पार, नोएडा समेत इन शहरों में ये है रेट

फाइल फोटो

Highlightsफिलहाल, तेल कंपनियों ने जारी कर दिए ताजा रेटदिल्ली, मुंबई में भी ईंधन के भाव रिवाइज कर दिएआइए जानते हैं किस शहर में और क्या रेट चल रहा

Petrol Diesel Price Today: आज यानी रविवार को तेल कंपनियों ने ईंधन के नए दाम जारी कर दिए हैं, इसमें ये भी बताया कि कौन से शहर में और कहां पर क्या रेट चल रहे हैं। हाल में जारी हुए अपडेट के अनुसार, देश भर के अलग-2 शहरों में आज भी ईंधन की कीमतों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका सीधा सा मतलब ये है कि आप पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले भाव पर खरीद सकेंगे।

Petrol Diesel Price Today: गौलतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह सुबह 6 बजे ईंधन के भाव रिवाइज करती है। यहां ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि देश में जारी हुए ताजा रेट अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमत पर आधारित होते हैं।आइए जानते हैं कि आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा है ईंधन, सबसे पहले बात है कि दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। 

दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.15 रु प्रति लीटर चल रहा है। 

पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.76 रु प्रति लीटर है। 

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.34 रु प्रति लीटर है। 

नोएडा में पेट्रोल के भाव 94.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.96 रुपए प्रति लीटर है

गुरुग्राम में पेट्रोल के भाव 95.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.05 रुपए प्रति लीटर 

बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 99.84 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.93 रुपए प्रति लीटर

हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल के भाव 94.24 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.40 रु प्रति लीटर

हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 107.41 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.65 रु प्रति लीटर है

जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.36 रुपए प्रति लीटर 

पटना में पेट्रोल के दाम 105.18 रु प्रति लीटर है और डीजल के दाम 92.04 प्रति लीटर है

लखनऊ में पेट्रोल के दाम 94.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.76 रुपए प्रति लीटर

Web Title: Petrol Diesel Price Today Crossing Rs 100 in Mumbai Kolkata these are the rates in these cities including Noida

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे