मुंबई, 27 नवंबर प्रमुख ऑटो कंपनी निसान इंडिया ने शुक्रवार को अपने डीलरशिप और सर्विस स्टेशन नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की, जिसके तहत 20 नए बिक्री केंद्र और 30 नए सर्विस केंद्र खोले जाएंगे।
कंपनी ने बताया कि अगले महीने एसयूवी मैग्नाइट की पेशकश से पहले वह ग्राहकों के लिए कई अन्य पहल करेगी।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह विस्तार कार्यक्रम कंपनी की भारत को प्राथमिकता देने और निवेश करने की रणनीति का हिस्सा है, ताकि स्थाई वृद्धि हासिल की जा सके।
कंपनी दो दिसंबर को एसयूवी मैग्नाइट की पेशकश करने वाली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।