नयी दिल्ली, 10 अगस्त बुनियादी ढांचा क्षेत्र को कर्ज देने वाला आईएफसीआई ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 717.78 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में कंपनी को एकल आधार पर 296.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
आईएफसीआई ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 225.63 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 479.38 करोड़ रुपये थी।
जून 2021 को समाप्त तिमाही में आईएफसीआई का कुल खर्च बढ़कर 1,131.49 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।