नयी दिल्ली, 22 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए शेयर बिक्री से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) राइट्स इश्यू या सामूहिक रूप से 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए भारत सरकार और रिजर्व बैंक से अनुमति लेने की जरूरत होगी।’’
इसके अलावा बैंक के निदेशक मंडल ने बांड के जरिये 3,000 करोड़ रुपये और जुटाने की मंजूरी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।