लाइव न्यूज़ :

दिलीप कुमार को मरणोपरांत मिले पुरस्कार को लेते हुए रो पड़ीं सायरा बानो, कहा- वे देश के कोहिनूर थे, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2022 1:48 PM

दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने मंगलवार को मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके पति व दिवंगत ऐक्टर दिलीप कुमार को मरणोपरांत मिले भारत रत्न डॉ. अंबेडकर पुरस्कार को स्वीकार किया।

Open in App
ठळक मुद्देसायरा बानो ने मंगलवार दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को मिले भारत रत्न डॉ. आंबेडकर पुरस्कार को स्वीकार कियापुरस्कार समारोह में सायरा ने कहा कि मुझे लगता है कि वह अब भी यहीं हैं, सब कुछ देख रहे हैं

मुंबईः दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा है कि उनके दिवंगत पति एवं अभिनेता दिलीप कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। सायरा ने यह बातें  मंगलवार को मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित एक कार्यक्रम में कही उन्होंने दिलीप कुमार को देश का ‘‘कोहिनूर’’ बताते हुए भारत रत्न की मांग की।

सायरा ने मंगलवार शाम भारत रत्न डॉ. आंबेडकर पुरस्कार समारोह में शिरकत की, जहां केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिलीप कुमार को सम्मानित किया। पुरस्कार को अकेले स्वीकार करते हुए सायरा काफी भावुक हो गईं। दिलीप कुमार का पिछले साल 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। कार्यक्रम में आठवले ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार करें।

इस बारे में पूछे जाने पर सायरा बानो ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ ऐसा जरूर होना चाहिए, क्योंकि दिलीप साहब हमारे देश के लिए कोहिनूर हैं। इसलिए, कोहिनूर को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए।’’ सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 1966 में शादी की। दोनों ने ‘सगीना’ और ‘गोपी’ जैसी कई फिल्मों में साथ-साथ काम किया। समारोह में सायरा बानो बेहद भावुक हो गईं।

 सायरा ने अपने आंसू पोछते हुए कहा, ‘‘ इसी वजह से, मैं किसी कार्यक्रम में नहीं जाती, क्योंकि मुझे बेहद बुरा लगता है, लेकिन मैं क्या कर सकती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह अब भी यहीं हैं, सब कुछ देख रहे हैं, मेरे साथ हैं। वह मेरी यादों में नहीं हैं, वह हर कदम पर मेरे साथ हैं। मैं यह सोचकर अपना जीवन काट सकती हूं कि वह मेरे साथ हैं।’’ अभिनेत्री (77) ने कहा, ‘‘ मैं यह कभी नहीं सोचूंगी कि वह नहीं है, इसलिए मेरे लिए यह विश्वास करना आसान है कि वह मेरे साथ हैं और हमेशा मेरा साथ देंगे..मेरा कोहिनूर।’’

टॅग्स :Saira Banoभारत रत्नBharat Ratna
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBharat Ratna LK Advani : दिग्गज भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवास पर जाकर दिया 'भारत रत्न'

भारतBharat Ratna Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को दिया भारत रत्न सम्मान, देखें वीडियो

विश्वPakistan: दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर गिरने की कगार पर है, 'निशान-ए-इम्तियाज' का आशियाना कभी भी मिल सकता है धुल की गुबार में

भारत"वो किसान हैं, अपराधी नहीं, उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता", 'भारत रत्न' एमएस स्वामीनाथन की बेटी ने किसानों को 'अन्नदाता' बताते हुए कहा

भारतउद्धव ठाकरे ने कहा मोदी सरकार ने बिहार में वोट पाने के लिए कर्पूरी ठाकुर को दिया भारत रत्न

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीHappy Birthday Madhuri Dixit: बर्थडे गर्ल माधुरी के लिए काजोल ने लिखी खास बात, रेणुका शहाणे, मलाइका समेत इन सेलेब्स ने एक्ट्रेस को किया विश

बॉलीवुड चुस्कीChandu Champion Poster Out: लाल लंगोट में नजर आए कार्तिक आर्यन, 'चंदू चैंपियन' के फर्स्ट लुक ने उड़ा दिया गर्दा

बॉलीवुड चुस्कीMadhuri Dixit Birthday Special: बॉलीवुड में इन गानों पर आइकॉनिक डांस से 'धक-धक गर्ल' बनीं माधुरी दीक्षित, आज भी लोगों के बीच कम नहीं हुआ क्रेज; देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीदिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे जैकी श्रॉफ, खुद की नकल करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है मामला?

बॉलीवुड चुस्कीArmaan Malik: नई यात्रा की शुरुआत, जहां से सब कुछ शुरू होता..., अरमान मलिक ने कहा