लाइव न्यूज़ :

जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आया फैसला, सूरज पंचोली को सीबीआई कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते किया बरी

By विनीत कुमार | Published: April 28, 2023 12:45 PM

जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई ने पूरे मामले में उन्हें बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सबूतों की कमी के चलते सूरज पंचोली को बरी किया जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देजिया खान में सूरज पंचोली को बड़ी राहत मिली है, सीबीआई कोर्ट ने बरी किया।सीबीआई कोर्ट ने कहा- सबूतों की कमी है। इसलिए हम आपको दोषी नहीं ठहरा सकते।जिया खान 2013 को अपने जुहू स्थित घर में मृत मिली थीं, सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था।

मुंबई: सीबीआई की विशेष अदालत ने अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। इस मामले में 10 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट ने कहा- आपके खिलाफ सबूतों की कमी है। इसलिए हम आपको दोषी नहीं ठहरा सकते। आप बरी किए जाते हैं।' 

अगर अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज को इस मामले में दोषी ठहराया जाता है, तो उन्हें 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती थी। सीबीआई की विशेष अदालत के जज ए एस सैय्यद ने पिछले हफ्ते मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनी थीं और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

घर में मृत मिली थीं जिया खान 

जिया खान तीन जून 2013 को अपने जुहू स्थित घर में मृत मिली थीं। पुलिस ने जिया की ओर से कथित तौर पर लिखे छह पन्नों के पत्र के आधार पर सूरज को गिरफ्तार कर लिया था और उन पर आईपीसी की धारा-306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। 

आईपीसी की धारा-306 के अनुसार, 'अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो उसे जो भी शख्स यह कदम उठाने के लिए उकसाता है, उसे 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है और उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।' 

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किया गया पत्र जिया ने ही लिखा था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि पत्र में सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ उनके कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से उन्होंने खुदकुशी की।

नए सिरे से जांच की याचिका खारिज कर चुका है हाई कोर्ट

इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने मामले की नए सिरे से जांच कराने की मांग वाली जिया की मां राबिया खान की याचिका को पिछले साल खारिज कर दिया था। सूरज ने अदालत में अपने अंतिम बयान में दावा किया था कि जांच और आरोपपत्र झूठा है। उन्होंने कहा था कि शिकायतकर्ता राबिया खान, पुलिस और सीबीआई के कहने पर अभियोजन पक्ष के गवाहों ने उनके खिलाफ गवाही दी।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :जिया खान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीजिया खान का आखिरी पत्र, 'सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं'...6 पन्नों में बयां किया था दर्द

बॉलीवुड चुस्कीjiah khan suicide case: बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने अपने पहले पोस्ट में लिखी यह बात, फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी जिया खान की मॉं

भारतजिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद फैसला आया है

बॉलीवुड चुस्कीजिया खान आत्महत्या मामलाः 12.30 बजे विशेष सीबीआई अदालत सुनाएगी फैसला, लिखित दलीलें रखना चाहती हैं अभिनेत्री की माँ राबिया खान

भारत10 साल बाद जिया खान मामले में अदालत सूरज पंचोली को लेकर अपना फैसला सुनाने वाली है

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीरणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म, 835 करोड़ का बजट; रिपोर्ट

बॉलीवुड चुस्कीRakhi Sawant Health Update: सफलतापूर्वक हुई राखी की सर्जरी, डॉक्टरों ने निकाला ट्यूमर; एक्स हसबैंड ने बताई कैसी है तबीयत

बॉलीवुड चुस्कीअनुष्का शर्मा ने की स्मृति मंदाना से मुलाकात, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही मचा तहलका

बॉलीवुड चुस्कीIllegal 3 Trailer Out: नेहा शर्मा स्टारर Illegal 3 का ट्रेलर रिलीज, कोर्टरूम ड्रामा का नए सीजन कब-कहां होगा रिलीज? जानें यहां

बॉलीवुड चुस्कीRakhi Sawant Health: ट्यूमर के ऑपरेशन से पहले टूटी राखी, ऑन कैमरा फैन्स से की दुआ मांगने की अपील