jiah khan suicide case: बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने अपने पहले पोस्ट में लिखी यह बात, फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी जिया खान की मॉं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 28, 2023 02:13 PM2023-04-28T14:13:44+5:302023-04-28T14:36:03+5:30

jiah khan suicide case: इस बीच, सूरज पंचोली के बरी होने पर जिया खान की माँ राबिया ने कहा कि वह इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी।

jia khan suicide case Sooraj Pancholi wrote first post after acquittal Jiah Khan's mother will challenge decision in HC | jiah khan suicide case: बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने अपने पहले पोस्ट में लिखी यह बात, फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी जिया खान की मॉं

jiah khan suicide case: बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने अपने पहले पोस्ट में लिखी यह बात, फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी जिया खान की मॉं

Highlightsजिया खान तीन जून 2013 को अपने जुहू स्थित घर में मृत मिली थीं इस मामले में सूरज को जून 2013 में गिरफ्तार किया गया था और जुलाई 2013 में रिहा कर दिया गया था।

jiah khan suicide case: जिया खान मौत मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली को शुक्रवार बरी कर दिया। सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। कोर्ट के फैसले से सूरज पंचोली बेहद खुश हैं। करीब एक दशक बाद इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा- 'आपके खिलाफ सबूतों की कमी है। इसलिए हम आपको दोषी नहीं ठहरा सकते। आप बरी किए जाते हैं।'

अदालत के फैसले के बाद सूरज पंचोली ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया। अभिनेता ने हैशटैग #GodIsGreat के साथ लिखा - "सच्चाई की हमेशा जीत होती है।" ईश्वर महान है। इस बीच, सूरज पंचोली के बरी होने पर जिया खान की माँ राबिया ने कहा कि वह इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी। उन्होंने कहा कि सवाल है कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई? यह मामला अब भी लंबित है। मैंने हमेशा से कहा है कि यह हत्या का मामला है।

गौरतलब है कि जिया खान तीन जून 2013 को अपने जुहू स्थित घर में मृत मिली थीं। इस मामले में सूरज को जून 2013 में गिरफ्तार किया गया था और जुलाई 2013 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। सूरज पंचोली पर कथित तौर पर जिया द्वारा लिखे गए छह पन्नों के पत्र के आधार पर आईपीसी की धारा-306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किया गया पत्र जिया ने ही लिखा था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि पत्र में सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ उनके कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से उन्होंने खुदकुशी की। 

Web Title: jia khan suicide case Sooraj Pancholi wrote first post after acquittal Jiah Khan's mother will challenge decision in HC

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे