लाइव न्यूज़ :

Happy Father's Day 2020: अंग्रेजी मीडियम से लेकर पीकू तक, इन फिल्मों में दिखाया गया पिता-बच्चे का खूबसूरत रिश्ता

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 19, 2020 14:19 IST

Happy Father's Day 2020: आमतौर पर अपने पिता को प्यार जताने के लिए बच्चे एक दिन के मोहताज नहीं होते, लेकिन हर साल जून के तीसरे रविवार को भारत समेत कई देशों में फादर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में जानिए कि बॉलीवुड में ऐसी कौन-सी फिल्में हैं, जिसमें पिता-बच्चे के रिश्ते को बहुत सुंदर ढंग से दिखाया गया है। 

Open in App
ठळक मुद्देहर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डेइस साल 21 जून को मनाया जा रहा फादर्स डेएक पिता और उसके बच्चे के बीच अटूट रिश्ते को मनाने के लिए फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है

Happy Father's Day 2020: फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल फादर्स डे 21 जून को मनाया जा रहा है। एक पिता और उसके बच्चे के बीच अटूट रिश्ते को मनाने के लिए पितृ दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि, अपने पिता के प्रति अपने अटूट प्रेम और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए बच्चे एक दिन के मोहताज नहीं होते। मगर यह खास दिन उनके चेहरे पर मुस्कान ला देता है।

ऐसे में ये बताने की जरूरत नहीं है कि बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें एक पिता और उसके बच्चे के बीच कुछ खूबसूरत कहानियों को शानदार तरीके से दर्शाया गया है। इस कड़ी में जानिए कि बॉलीवुड में ऐसी कौन सी फिल्में बनी हैं, जहां पिता-बच्चे के रिश्ते को बहुत सुंदर ढंग से दिखाया गया है। 

अंग्रेजी मीडियम (2020)

फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में एक बेटी और पिता के रिश्ते को काफी अच्छे से दिखाया गया है। इस फिल्म में इरफान ने एक हलवाई की भूमिका निभाई थी। फिल्म में दिखाया गया था कि एक हलवाई अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ये फिल्म लॉकडाउन से कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ हुई थी। फिल्म अंग्रेजी मीडियम में राधिका मदान ने इरफान खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। 

छिछोरे (2019)

फिल्म छिछोरे (Chhichhore) में लीड रोल में नजर आने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली थी। मगर छिछोरे सुशांत की उन फिल्मों में शुमार हैं, जिसके लिए क्रिटिक ने भी उनकी तारीफ की थी। इस फिल्म में बेहद खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है कि कॉलेज जाने वाला एक लड़का अपने आपको एक जिम्मेदार पिता में बदल देता है और फिर अपने परेशान बेटे की सभी परेशानियों को सुलझाता है।

राजी (2018)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म राजी (Raazi) साल 2018 में रिलीज हुई थी। राजी एक स्पाई थ्रिलर (Spy Thriller) फिल्म है। इसके बावजूद फिल्म में एक बेटी और पिता के रिश्ते को शानदार तरीके से दिखाया गया है। गाना 'दिलबरो' अपने नए घर के लिए रवाना होने से पहले एक बेटी के अपने पिता के लिए कहे गए शब्दों को खूबसूरती से समझाता है। इस गाने की 'बाबा मुख्य तेरी मल्लिका, टुकड़ा हूं तेरे दिल का' लाइन निश्चित रूप से हर किसी के दिल में एक राग पैदा कर देने वाली है।

दंगल (2016)

इसमें कोई शक नहीं है कि दंगल (Dangal) सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्मों में से एक है, जो पिता-बेटी के रिश्ते को दर्शाती है। एक सच्ची कहानी पर आधारित इस बायोपिक में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटियों को सिखाता है कि उन्हें घर की सीमा के भीतर नहीं रहना है, बल्कि बाहर निकालकर सम्मान के साथ अपना जीवन जीना है।

पीकू (2015)

शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित पीकू (Piku) एक पिता और बेटी की शानदार केमिस्ट्री को दर्शाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पीकू (दीपिका पादुकोण) अपनी विचारधाराओं और अपने स्वभाव से मतभेद होने के बावजूद अपने बूढ़े पिता के साथ ही रहती है।

टॅग्स :अंग्रेज़ी मीडियमछिछोरे फिल्मसुशांत सिंह राजपूतइरफ़ान खानअमिताभ बच्चनदीपिका पादुकोणआमिर खानदंगल
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद ड्राइव करते दिखे महानायक, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन ने फिल्म 'इक्कीस' की सफलता के लिए अपने नाती अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएं दीं

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया