लाइव न्यूज़ :

Operation Sindoor: नापाक चालबाज को मोदी का जवाब...!, “तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता देना.....”

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2025 21:15 IST

Operation Sindoor: शायद ऐसे सटीक और माकूल जवाब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान ने सपने भी ऐसा जवाब नहीं सोचा होगा.

Open in App
ठळक मुद्देनापाक पाकिस्तान को इस बार भी लगा होगा कि भारत थोड़ी चीख-चिल्लाहट करेगा और शांत हो जाएगा.निशानों से दहशत के ठिकानों को रौंदा है उससे तकनीकी और मारक क्षमता दोनों जग जाहिर हुई. चीन को लेकर भारत ज्यादा चिंतित नहीं है. चीन कभी नहीं चाहेगा कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो.

ऋतुपर्ण दवे

आतंकियों की गोलियों से असमय हुईं विधवा और उन जैसी दूसरी के चीत्कार से समूची दुनिया हक्का-बक्का थी. पहली बार आताताइयों ने सुहागनों के सिंदूर को उनके सामने गोलियों से छलनी किया. निश्चित रूप से भारत और बाकी दुनिया ऐसी नृशंस और विकृति से भरी आतंकी घटना को शायद ही कभी भूल पाए. कम से उन विधवाओं को जीवनभर वो शब्द कानों में गूंजते रहेंगे “तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता देना.....” धर्म पूछकर छलनी करने वाले इन आतंकियों को नवविवाहताओं पर भी जरा रहम नहीं आई. स्वतंत्रता के बाद से ही भारत की आंखों की किरकिरी बने नापाक पाकिस्तान को इस बार भी लगा होगा कि भारत थोड़ी चीख-चिल्लाहट करेगा और शांत हो जाएगा. शायद ऐसे सटीक और माकूल जवाब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान ने सपने भी ऐसा जवाब नहीं सोचा होगा.

भारत ने बिना पाकिस्तानी एयर स्पेस में घुसे जो सटीक और अचूक निशानों से दहशत के ठिकानों को रौंदा है उससे तकनीकी और मारक क्षमता दोनों जग जाहिर हुई. यह यकीनन सैन्य दृष्टि से दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के रूप में दर्ज होना है. चीन को लेकर भारत ज्यादा चिंतित नहीं है. चीन कभी नहीं चाहेगा कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो.

उसने 2005 से 2024 के बीच करीब 68 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश वहां कर रखा है. वहीं अमेरिकी टैरिफ से त्रस्त चीन. भारत में बहुत बड़े बाजार का सपना देख रहा है. यह भी सच है कि कई कारणों से पाकिस्तान में तमाम चीनी परियोजना पर संकट ही संकट है. यकीनन तनाव बढ़ने से चीन के सारे सपने टूटेंगे.

कर्ज से परेशान पाकिस्तान को एफएटीएफ यानी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की कठोर कार्रवाइयों से बचाने आगे चीन कैसी मदद देगा, सवालों में है. अभी तो उसे पाकिस्तान में ही अपने नागरिकों की सुरक्षा की जबरदस्त चिंता है. ऐसे में भला चीन क्यों चाहेगा कि नया तनाव बढ़े और उसकी परियोजनाएं खतरों में आ जाएं. उधर उसका ग्वादर पोर्ट पाकिस्तान में तैयार है.

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में हमारा ऑपरेशन सिंदूर अभी अधूरा है. हालांकि दुनिया मान बैठी कि जब तक पाकिस्तानी आतंकियों के सारे ठिकाने भारत नेस्तनाबूद नहीं कर देगा, शांत बैठने वाला नहीं. अभी पीओके में कम से कम 21 ठिकाने चिन्हित हैं जिसे रौंदना है.

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपाकिस्तानPakistan Armyनरेंद्र मोदीशहबाज शरीफ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा

भारतThiruvananthapuram Nagar Nigam Results 2025: कुल 101 सीट, NDA 50, LDF 29, UDF 19?, 45 वर्षों से एलडीएफ सत्ता खत्म, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा

भारतएनडीए ने मुनंबम सीट जीती, ईसाइयों और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद केंद्र?, 1 साल से विरोध कर रहे 500 से अधिक ईसाई परिवार

भारतसोनिया गांधी मदद मांगती हैं, तो हमेशा मदद करेंगे, अमरिंदर सिंह ने कहा- पीएम मोदी की ‘पंजाब से विशेष लगाव’ और फैसलों को सार्वजनिक नहीं करती भाजपा

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

भारत अधिक खबरें

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो

भारतKerala Local Body Election Results Updates: 2026 विधानसभा चुनाव से पहले वाम दल फुस्स?, यूडीएफ को बड़ी राहत, तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर के 'घर' में भाजपा मेयर

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची