लाइव न्यूज़ :

अमित शाह ने पार्टी को फूट से बचाने के लिए बनाया शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह को 'राष्ट्रीय उपाध्यक्ष'

By विकास कुमार | Published: January 12, 2019 3:00 PM

वसुंधरा राजे हाल ही में दिल्ली आई हुईं थी. अमित शाह और अरुण जेटली से भी उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को साफ अल्टीमेटम दे दिया है कि लोकसभा चुनाव तक राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष के पद को नहीं भरा जायेगा.

Open in App

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने नेतृत्व के स्तर पर बड़ा बदलाव किया है. हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों में हार के बाद पार्टी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र में वापस बुलाने का संकेत दिया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. कहा जा रहा है कि तीनों नेताओं को इनकी इच्छा के विपरीत ये पद दिया गया है.  

शिवराज विरोधी गुट सक्रिय 

मध्य प्रदेश के चुनाव में भाजपा की हार के बाद शिवराज सिंह चौहान पार्टी में अपने विरोधियों के सक्रिय होने से पहले ही एक्टिव हो गए और प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में लोगों से घूम-घूम कर मिलने लगे. मध्य प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय के गुट को शिवराज विरोधी कहा जाता है. कैलाश विजयवर्गीय को अमित शाह का करीबी माना जाता है. चुनाव में हार के बाद शिवराज सिंह चौहान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते थे लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इस पर राजी नहीं हुआ.

 केंदीय नेतृत्व ने शिवराज को साफ लफ्जों में कहा कि प्रदेश के सवर्ण पार्टी से नाराज हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का पद किसी उच्च जाति के नेता को ही मिलना चाहिए. खुद को नकारे जाने के बाद शिवराज ने अपने खेमे के दो सवर्ण नेताओं के नाम का सुझाव भेजा, जिसमें नरोतम मिश्र का नाम भी शामिल था. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शिवराज विरोधी गुट के सक्रिय होने के बाद उनकी इस मांग को भी खारिज कर दिया गया. ऐसे में संघ और केंद्रीय नेतृत्व के करीबी माने जाने वाले गौतम भार्गव को नेता प्रतिपक्ष का पद सौंपा गया. 

भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने 15 साल से सत्ता में काबिज शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह को साफ संदेश दे दिया है कि उन्हें अब प्रदेश की राजनीति से संन्यास लेना होगा. रमन सिंह के खिलाफ भी इसी तरह की स्थिति सामने आई है. उनके खिलाफ भी विरोधी गुट सक्रिय हो चुके हैं. सरोज पाण्डेय और रामदास अग्रवाल जैसे नेताओं के विरोध के कारण उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं सौंपा गया. रमन सिंह को राजनांदगांव से इस बार चुनाव लड़ना होगा तो वहीं शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

वसुंधरा ने दिया अल्टीमेटम 

वसुंधरा राजे हाल ही में दिल्ली आई हुईं थी. अमित शाह और अरुण जेटली से भी उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को साफ अल्टीमेटम दे दिया है कि लोकसभा चुनाव तक राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष के पद को नहीं भरा जायेगा. राजे ऐसे भी 2009 से ही बीजेपी नेतृत्व को झुकाती आई हैं. पहले राजनाथ सिंह को और अब अमित शाह को. वसुंधरा झालावाड़ा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. इन तीनों नेताओं का केंद्र की राजनीति में जाना अनायास नहीं है बल्कि इसके पीछे अमित शाह की सोची समझी रणनीति है.  

टॅग्स :अमित शाहवसुंधरा राजेशिवराज सिंह चौहानडॉ रमन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी और अमित शाह की तरह मास कम्युनिकेटर नहीं हैं एस जयशंकर, जानें आपने बारे में क्या कहा

भारतRae Bareli Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को झटका, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भाजपा में शामिल, अमित शाह के बगल में बैठे

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

भारत"अगर सत्यजीत रे जीवित होते तो फिर से 'हीरक रानी' बनाते", अमित शाह ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करने के लिए महान फिल्मकार के क्लासिक का जिक्र किया

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: स्टाफ से बहस करते हुए स्वाति मालीवाल की वीडियो फुटेज वायरल; 'आप' सांसद ने दी प्रतिक्रिया

भारतस्वाति मालीवाल मारपीट मामले को लेकर सीतारमण ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- "ये सीएम क्या महिलाओं को सुरक्षा देगा"

भारतSaran Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा!, पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानिए

भारतSaran Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा!, पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानिए

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो