लाइव न्यूज़ :

डे-नाइट टेस्ट पर बीसीसीआई का रोड़ा, बोर्ड की देर से जागने की ये आदत पुरानी है!

By विनीत कुमार | Updated: June 13, 2018 15:40 IST

टी20 ही क्यों, कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि कई मसलों पर बीसीसीआई ने जो रोक लगाए, वापस मानना भी पड़ा।

Open in App

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आयोजित अवॉर्ड समारोह में केविन पीटरसन ने डे-नाइट टेस्ट मैच की वकालत कर फिर से वो बहस छेड़ दी है जो शायद भारतीय बोर्ड को अच्छा न लगे। दरअसल, 2007 में आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की भद्द पिटने के बाद जब पहले टी20 वर्ल्ड कप की सुगबुगाहट शुरू हुई तब भी बीसीसीआई का यही रवैया था जो आज डे-नाइट टेस्ट पर है। 

कई दिग्गज खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड में जाने को तैयार नहीं थे और बोर्ड तो दो साल पहले से इसका विरोध कर रहा था। आईसीसी की बैठक 2006 में जब पहले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर हुई तब बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने उसमें हिस्सा लिया था। ये रिकॉर्ड पर है कि बीसीसीआई ने तब अपनी नाराजगी जताई थी। शाह ने मीटिंग में कहा, 'टी20? दस या 20 या एक-एक ओवर का क्यों नहीं। भारत कभी टी20 नहीं खेलेगा।'

बोर्ड को तब वर्ल्ड कप आयोजन को लेकर आईसीसी की मीटिंग में हुई बैठक में 10-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जाहिर है कि बीसीसीआई के दिग्गज उस समय अंदाजा भी नहीं लगा पाए थे कि वे किस चीज का विरोध कर रहे हैं। अब आज की तस्वीर देखिए, बीसीसीआई को यही टी20 इतना भा गया कि आज उसके जरिए बोर्ड करोड़े रुपये कमा रही है।

टी20 ही क्यों, कई और उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि कई मसलों पर बीसीसीआई ने जो रोक लगाए, वापस उसी को उसे मानना भी पड़ा। डीआरएस का ही उदाहरण ले लीजिए। सभी टीमें इसके लिए तैयार होती गई लेकिन बीसीसीआई  काफी लंबे समय तक इसका विरोध करता रहा। और अब बीसीसीआई इसे आईपीएल में भी ले आई। 

यही हाल अब डे-नाइट टेस्ट का है। दुनिया में आज टेस्ट खेलने वाले देशों की बात करें तो केवल भारत और बांग्लादेश की टीमें ही ऐसी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिंक गेंद से टेस्ट मैच नहीं खेली है। अब अगर अफगानिस्तान और आयरलैंड को जोड़ दें तो डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलने वाली कुल चार टीमें हो जाएंगी। बीसीसीआई आज भले ही आज दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला क्रिकेट बोर्ड बन चुका है लेकिन प्रयोग के तौर पर हम अब भी पीछे हैं। क्या ये उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना सम्मान दिखाता है को खुले दिल से उसके लिए हो रहे प्रयोगों का भी स्वागत करे?

पिछले कुछ महीनों में जब भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही थी तब एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट को लेकर बीसीसीआई ने काफी विरोध जताया था। चलिए, ये मान सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत का दबाव बीसीसीआई को बहुत ज्यादा प्रयोग से रोक रहा होगा लेकिन भारत दौरे पर आने वाली टीमों के साथ ये प्रयोग तो किया ही जा सकता है।

साल के आखिर में वेस्टइंडीज की टीम दौरा करने वाली है। बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि इस सीरीज में डे-नाइट टेस्ट के प्रयोग को लेकर वह तैयार है। पर हां-ना की स्थिति अब भी बनी हुई है। उम्मीद करनी चाहिए कि कम से कम इस बार बोर्ड भारतीय फैंस को निराश नहीं करेगा।

टॅग्स :बीसीसीआईऑस्ट्रेलियाटी20 वर्ल्ड कपइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

क्रिकेटBCCI ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी को किया लॉन्च

क्रिकेटWATCH: 14 साल की उम्र में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने वैभव सूर्यवंशी, SMAT में जड़ा जोरदार शतक, देखें वीडियो

क्रिकेटक्या विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पर BCCI से की बात? सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा...

विश्व124 साल के इतिहास में पहली बार, 62 साल के ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीस ने 46 वर्षीय जोडी हेडन से किया विवाह

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: कटक में पहले टी20 मैच की टिकट को लेकर मची अफ़रा-तफ़री, टिकट पाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनों में लगे फैंस, कतारें भी तोड़ीं

क्रिकेटWATCH: एशेज इतिहास का सबसे शानदार कैच? मार्नस लाबुशेन की हवा में कैच ने फैंस को किया हैरान