लाइव न्यूज़ :

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने वुहान के मांस बाजार का दौरा किया

By भाषा | Updated: January 31, 2021 20:17 IST

Open in App

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग/वुहान, 31 जनवरी कोविड-19 के उत्पत्ति स्थल की जांच कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने रविवार को वुहान के हुनान '' सीफूड मार्केट '' का दौरा किया। माना जाता है कि 2019 के अंत में वुहान से ही सबसे पहले कोरोना वायरस का प्रसार पशु से इंसान में हुआ था जिसने बाद में महामारी का रूप ले लिया।

इस मांस बाजार के बंद होने से पहले इसमें अलग अलग तरह के जीवित पशुओं का व्यापार होता था। इस बात की आशंका है कि यहीं से कोरोना वायरस ने चमगादड़ या पैंगोलिंस से इंसानों में प्रवेश कर गया।

अमेरिकी '' इको हेल्थ अलांयस'' समूह में प्राणी शास्त्री और डब्ल्यूएचओ की टीम के सदस्य पीटर डेसजाक ने कहा कि आज बहुत अहम स्थलों का दौरा किया। पहले थोक बाजार गए और फिर हुनान ''सीफूड मार्केट'' पहुंचे। कोविड के महामारी विज्ञान को समझने के लिए संयुक्त टीम के लिए यह बहुत सूचनापरक और अहम रहा, क्योंकि यह 2019 के अंत में फैलना शुरू हो गया था।

सीबीएस न्यूज नेटवर्क ने डेसज़ाक के हवाले से कहा कि वुहान में दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस सामने आने के बाद बाजार को बंद कर दिया गया था और साफ किया गया था। फिर भी यह यात्रा अहम है क्योंकि इससे सामान और लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है।

यह दौरा कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ और इस बाजार को वायरस का स्रोत माना जाता है। हालांकि चीन की सरकारी मीडिया ने हाल के महीनों में इन दावों पर सवाल उठाए हैं।

चीन ने काफी देरी और विवादों के बाद डब्ल्यूएचओ की अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की 14 सदस्य टीम को वुहान में वायरस की उत्पत्ति का अध्ययन करने की इजाजत दी है। हालांकि उसने दावा किया कि वायरस दुनिया के अलग अलग हिस्सों से निकला है जबकि सबसे पहले उसने इसे रिपोर्ट किया है।

हुनान ''सीफूड मार्केट'' को सील कर दिया गया था, फिर भी विशेषज्ञों का मानना है कि वहां पर काफी कुछ देखने और अनुभव करने के लिए है।

डब्ल्यूएचओ की टीम की अगुवाई कर रहे पीटर बेन एम्ब्रेक ने सरकारी अखबार ''ग्लोबल टाइम्स'' से कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि वे उन स्थानों को देख सकें जहां से कोरोना वायरस के मामले जुड़े हैं। साथ में शुरुआती घटनाओं की फिर से रचना कर सकें तथा पशुओं व व्यापार के उत्पादों के रिकॉर्ड तलाश कर सकें।

हुनान ''सीफूड मार्केट'' के दौरे के बाद यह देखना होगा कि क्या अंतरराष्ट्रीय टीम को विवादित वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान जाने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि इस संस्थान से कोरोना वायरस निकला है।

ट्रंप ने चीन से जांच को इजाजत देने की मांग की थी जिसे बीजिंग ने ठुकरा दिया था।

डब्ल्यूएचओ की टीम के यात्रा कार्यक्रम की अब तक घोषणा नहीं की गई है। उनके करीब एक महीने तक वुहान में ही रूके रहने की संभावना है।

इस टीम का गठन डब्ल्यूएचओ के शासन मंडल विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए) ने किया था।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि इस टीम ने मेडिकल कर्मियों और कोविड-19 के शुरुआती मरीजों से बातचीत की है।

यह टीम वुहान के उन दो अस्पतालों का दौरा कर चुकी है, जहां महामारी की शुरुआत में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार किया गया था। टीम ने वुहान जिनयांतन अस्पताल और ‘हुबेई इंटिग्रेटेड चाइनीज एंड वेस्टर्न मेडिसिन हॉस्पिटल’ का दौरा किया।

टीम के सदस्यों को वुहान में मांसाहारी सामग्री के सबसे बड़े बाजारों में शामिल बैशाझोउ बाजार में घूमते देखा गया। टीम के साथ बड़ी संख्या में चीनी अधिकारी थे।

टीम के सदस्य शनिवार को एक संग्रहालय में लगी कोविड-19 संबंधी प्रदर्शनी में भी गए।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने शुक्रवार को कहा था कि डब्ल्यूएचओ और चीन के पेशवर वैश्विक अध्ययन के तहत कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगा रहे हैं जिसका आधार आदान प्रदान औऱ सहयोग है। यह कोई जांच नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 10 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 10 December 2025: कन्या को धनलाभ, कुंभ को हो सकती है धनहानि, पढ़ें अपनी राशि का भविष्य

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू