लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी सांसद और गवर्नर भारत को और कोविड रोधी टीके भेजने के पक्ष में

By भाषा | Updated: June 7, 2021 11:49 IST

Open in App

वाशिंगटन, सात जून अमेरिका में अनेक सांसद तथा गर्वनर ने बाइडन प्रशासन से भारत को कोविड रोधी टीकों तथा चिकित्सीय सहायता की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वहां पर संकट के कारण विनाशकारी हालात बने हुए हैं तथा इस वैश्विक महामारी से लड़ाई में अपने सहयोगियों की मदद करना अमेरिका की जिम्मेदारी है।

भारत में रविवार को कोविड-19 के 1,14,460 नए मामले सामने आए जो 60 दिन की अवधि में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर 5.62 प्रतिशत रह गई। संक्रमण के नए मामलों के साथ देश में महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,09,339 हो गई।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा, ‘‘भारत में विनाशकारी संकट है और ऐसी स्थिति में बाइडन (अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन) से अधिक कार्रवाई की उम्मीद की जाती है। हमारे सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक सहयोगियों में से एक को इस वायरस से लड़ाई में कोविड-19 टीकों तथा चिकित्सा आपूर्ति के रूप में और मदद देने की जरूरत है।’’ साथ ही एबॉट ने ट्वीट कर अमेरिकी नागरिकों से अपील की कि वे उनके साथ मिलकर भारत के लिए प्रार्थना करें।

रिपब्लिक पार्टी से सीनेटर टेड क्रूज ने कहा, ‘‘अमेरिका के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मित्र है। बाइडन का टीका साझा करने संबंधी कार्यक्रम दोषपूर्ण है। हमें भारत जैसे हमारे सहयोगियों को प्राथमिकता देनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड रोधी टीके उन्हें मिलें, जिन्हें उनकी सख्त जरूरत है।’’

सीनेट की आर्म्ड सर्विसेज कमेटी से संबद्ध सीनेटर रॉजर विकर ने कहा कि अमेरिका के लिए यह आवश्यक है कि वह कोरोना वायरस से निबटने में अन्य देशों की मदद करता रहे। उन्होंने कहा, ‘‘भारत जैसे करीबी सहयोगियों को अतिरिक्त टीके भेजना ही सही कदम है।’’

सदन की विदेशी मामलों की समिति के सदस्य माइकल मैककॉल ने ट्वीट किया, ‘‘अत्यंत आवश्यक टीकों और अन्य चिकित्सा आपूर्ति को भारत भेजा जाएगा और इस तरह लंबे समय से साझेदार रहे इस सहयोगी देश को मदद दी जाएगी। यह देखकर खुशी हुई।’’

सदन की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष एडम स्मिथ ने कहा, ‘‘भारत तथा अन्य देशों में कोविड-19 का संकट विनाशकारी रहा है। वहां और टीके तथा चिकित्सा आपूर्ति भेजने की जरूरत अब भी बनी हुई है। कोविड को हराने के लिए हमें इस वायरस से अपने देश में तथा दुनियाभर में लड़ना होगा।’’ स्मिथ ने दूसरे देशों की मदद के लिए बाइडन प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना भी की।

भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने कहा कि जिस तरह जरूरत के वक्त भारत ने अमेरिका की मदद की, उसी तरह अमेरिका को भी टीके भेजकर भारत की मदद करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

क्राइम अलर्टDelhi: पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, फौरन खाली कराया गया; पुलिस मौजूद

कारोबारShare Market Today: लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

कारोबारRupee vs Dollar: रुपये में गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले 20 पैसे टूटकर 90.07 पर पहुंचा

क्राइम अलर्टसिद्धेश्वर एक्सप्रेस में 5 करोड़ के गोल्ड की चोरी, गहरी नींद में सोता रह गया यात्री; आंख खुली तो उड़े होश

विश्व अधिक खबरें

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO