लाइव न्यूज़ :

तुर्किये के लड़ाकू विमानों ने कुर्दिश ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, आत्मघाती हमले के बाद की जवाबी कार्रवाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 02, 2023 10:22 AM

तु्र्किये की राजधानी अंकारा 1 अक्टूबर को एक आत्मघाती बम धमाके से दहल गई थी। हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने ली। जवाब में तुर्किये के युद्धक विमानों ने कुर्द विद्रोही संगठन से जुड़े ठिकानों पर हमला किया।

Open in App
ठळक मुद्देतुर्किये के युद्धक विमानों ने कुर्द विद्रोही संगठन से जुड़े ठिकानों पर हमला कियातुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी 1 अक्टूबर को एक आत्मघाती बम धमाके से दहल गई थी राजधानी अंकारा

नई दिल्ली: तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अलगाववादी समूह द्वारा राजधानी अंकारा में आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के बाद तुर्किये के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक में कुर्द विद्रोही संगठन से जुड़े ठिकानों पर हमला किया। 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तुर्किये के हवाई हमलों ने अलगाववादी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से संबंधित 20 ठिकानों पर बमबारी की। तुर्किये के फाइटर जेट्स ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के बंकरों, गोदाम और गुप्त गुफाओं को निशाना बनाया। 

बता दें कि तु्र्किये की राजधानी अंकारा 1 अक्टूबर को एक आत्मघाती बम धमाके से दहल गई थी। तीन महीने के ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले तुर्किये की राजधानी अंकारा में  रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने एक विस्फोट किया। हमले के बाद तुरंत एक्शन में आए सुरक्षाबलों ने दूसरे हमलावर को मुठभेड़ में मार गिराया।

आतंकी हमले और मुठभेड़ की जानकारी देश के गृह मंत्री ने दी। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि गृह मामलों के मंत्रालय के प्रवेश द्वार के समीप हुए इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के संबोधन के साथ संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होनी थी, जिससे पहले यह हमला हुआ।

हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने ली। कुर्दिश और धुर वाम चरमपंथी समूहों तथा इस्लामिक स्टेट समूह ने अतीत में तुर्किये में  इस तरह के घातक हमलों को अंजाम दिया है। येरलिकाया ने बताया कि हमलावर एक वाहन में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। 

तुर्किये के न्याय मंत्री यिलमाज तुन्क ने कहा कि आतंकी हमले के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने 'एक्स' पर कहा, "ये हमले आतंकवाद के खिलाफ तुर्किए की लड़ाई को कमजोर नहीं कर पाएंगे।" उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूती से जारी रहेगी।'' पुलिस ने इलाके की ओर आने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है और सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, धमाके में घायल हुए दोनों पुलिस अधिकारियों का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।"

टॅग्स :तुर्कीआतंकी हमलाAir Forceइराक
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वभारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजकर मुसीबत में फंसा मालदीव, हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान उड़ाने वाला एक भी पायलट सेना में नहीं

ज़रा हटकेViral Video: रनवे पर घिसटता रह कार्गो प्लेन, नहीं खुला फ्रंट लैंडिंग गियर, कैमरे में कैद हुआ भयानक वीडियो, देखिए

भारतसेना ने पुंछ हमले के संदिग्धों के स्केच जारी किए, 20 लाख का इनाम रखा, तलाशी अभियान जारी

भारतTej Pratap Yadav On Narendra Modi: 'पीएम मोदी के कारण जवान शहीद होते हैं', तेजप्रताप यादव का विवादित बयान

भारतIAF Convoy Attack: पुंछ में आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमले में 1 जवान शहीद, 4 घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वRussia-Ukraine war: रूसी सेना ने 10 अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराया, खारकीव में फिर खोला मोर्चा, पीछे हट रही है यूक्रेनी फौज

विश्वव्हाइट हाउस में बजाया गया 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां...', मेहमानों के लिए परोसे गए गोल गप्पा और समोसा

विश्वRussia-China-Usa: अमेरिका को और चिढ़ाएंगे पुतिन!, 5वां कार्यकाल शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर चीन जा रहे रूस के राष्ट्रपति, करेंगे ये समझौता

विश्वPakistan PoK protests: गेहूं आटे और बिजली दाम को लेकर 5वें दिन प्रदर्शन जारी, 3 की मौत और 6 घायल, पाकिस्तान सरकार जागी, 2300 करोड़ दिए...

विश्वभारतीय सेना की वापसी के बाद मालदीव ने 50 मिलियन डॉलर की बजट सहायता के लिए भारत का जताया आभार