Tej Pratap Yadav On Narendra Modi: 'पीएम मोदी के कारण जवान शहीद होते हैं', तेजप्रताप यादव का विवादित बयान

By धीरज मिश्रा | Published: May 6, 2024 12:52 PM2024-05-06T12:52:17+5:302024-05-06T12:58:47+5:30

Tej Pratap Yadav On Narendra Modi: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया था।

Tej Pratap Yadav Narendra Modi Jammu and Kashmir Poonch terror attack | Tej Pratap Yadav On Narendra Modi: 'पीएम मोदी के कारण जवान शहीद होते हैं', तेजप्रताप यादव का विवादित बयान

Photo credit twitter

Highlightsतेजप्रताप यादव ने कहा, शहीद किनके वजह से हुए, मोदी जी की वजह से हुएवह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने का काम करते हैंपंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, पिछली बार भी ऐसा करवा कर स्टंट खेले गए थे

Tej Pratap Yadav On Narendra Modi: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया था। जिसमें एक जवान शहीद हो गया। इस घटना पर राजनीति गर्म हो गई है और केंद्र सरकार पर विपक्ष निशाना साध रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे व पूर्व मंत्री रहे तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से कहा कि शहीद किनके वजह से हुए, मोदी जी की वजह से हुए, पहले कहां कोई शहीद होता था। सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने का काम करते हैं।

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि इस तरह का विवादित बयान सिर्फ तेजप्रताप की ओर से नहीं बल्कि, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से भी आया है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो इस तरह (पुंछ आतंकी) की नौटंकी की साजिश रची जाती है। पिछली बार भी ऐसा करवा कर स्टंट खेले गए थे। ये तैयार किए गए स्टंट हैं।

वहीं, चन्नी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस इतनी ओछी राजनीति करती है। कांग्रेस को देश को जवाब देना चाहिए कि राजनीति के लिए कांग्रेस और कितना गिरेगी।

पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार आतंकवादियों के खिलाफ खड़ी रहती है। ये लोग आतंकवादियों के पक्ष में बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने उरी और बालाकोट के बाद सबूत मांगे थे। राहुल गांधी ने कहा था कि शहादत पर ये लोग राजनीति करते हैं। ये लोग आतंकवादियों के साथ समझौता करते हैं पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं क्योंकि इनको वोट बैंक चाहिए। जिसने ऐसा किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पूर्व जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता इतने नीचे गिर गए हैं कि उनके लिए पाकिस्तान, विदेशी देश पहले आते हैं उन्होंने ऐसे सवाल पुलवामा हमले के दौरान भी उठाए थे जब पाकिस्तान ने खुद इसे स्वीकार किया था।

खालिस्तान के इशारे पर चन्नी ने पीएम की सुरक्षा में भी सेंध लगाई थी। लोग जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में शांति कायम है आज का दिन हमारे जवानों और सुरक्षा एजेंसियों की वजह से है।

Web Title: Tej Pratap Yadav Narendra Modi Jammu and Kashmir Poonch terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे