लाइव न्यूज़ :

अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है भारत, कोविड-19 से लड़ने में उसे हमारी मदद की जरूरत : सांसद

By भाषा | Updated: June 9, 2021 13:02 IST

Open in App

(ललित के झा)

वाशिंगटन, नौ जून अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन से भारत को अतिरिक्त टीके देने का अनुरोध करते हुए कहा कि भारत अमेरिका का एक रणनीतिक सहयोगी है और उसे कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में देश की मदद की आवश्यकता है।

सांसदों ने यह भी कहा कि मित्रों और सहयोगियों की मदद करते वक्त यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि अमेरिका की बौद्धिक संपदा और नवोन्मेष की रक्षा हो।

कांग्रेस सदस्य ब्रैड वेनस्ट्रप ने कहा, ‘‘रणनीतिक सहयोगी भारत को कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में हमारी मदद की जरूरत है। हमारे यहां टीकों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति से हमें दुनियाभर के अपने साझेदारों की मदद करने का अवसर मिला है, जिन्हें मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है।’’

रिपब्लिकन सांसद ने ट्वीट किया कि ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ ने रिकॉर्ड समय में सुरक्षित तरीके से और प्रभावी टीके उपलब्ध कराए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुनियाभर के अपने जरूरतमंद मित्रों की मदद करते हुए अमेरिका के नवोन्मेष और बौद्धिक संपदा की भी सदा रक्षा करनी चाहिए।’’

राष्ट्रपति बाइडन ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अमेरिका कोवैक्स के माध्यम से अपने भंडार में पड़े अप्रयुक्त कोविड-19 टीकों की पहली ढाई करोड़ खुराकों की खेप में से करीब 75 प्रतिशत यानी 1.9 करोड़ खुराकें आवंटित करेगा।

कोवैक्स संयुक्त राष्ट्र समर्थित वैश्विक कार्यक्रम है जिसके तहत टीकों को कई देशों को साझा किया जाएगा।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू के मुताबिक भारत अमेरिकी टीकों का ‘‘महत्त्वपूर्ण प्राप्तकर्ता” होगा क्योंकि भारत को आवंटन के लिए पहचाने गए वर्गों- पड़ोसियों एवं साझेदार देशों को सीधी आपूर्ति और कोवैक्स पहल के तहत आपूर्ति दोनों में रखा गया है।

कांग्रेस सदस्य जिम कोस्टा ने कहा कि चूंकि भारत कोरोना वायरस संकट से लड़ रहा है तो यह महत्वपूर्ण है कि दोस्तों और अहम सहयोगियों की मदद के लिए उन्हें अतिरिक्त टीके दिए जाएं।

डेमोक्रेटिक सांसद ने कहा कि स्थिति के सामान्य होने और इस क्रूर महामारी के खात्मे के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है।

अमेरिका के कई कांग्रेस सदस्य और सीनेटर भारत के समर्थन में आए हैं और उन्होंने बाइडन प्रशासन से उसे सहयोग मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

यहां भारतीय दूतावास सांसदों से संपर्क कर उन्हें भारत में मौजूदा वास्तविकताओं से अवगत करा रहा है।

अप्रैल और मई में, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना 3,00,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे और देश कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से संघर्ष करता दिख रहा था। अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी देखी गई थी। मई के मध्य तक आते-आते भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामले रिकॉर्ड 4,12,262 तक पहुंच गए थे।

मंगलवार को, भारत में 63 दिन बाद संक्रमण के एक लाख से कम मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर घटकर 4.62 प्रतिशत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टTelangana: शादी के लिए बेटी के बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की हत्या

क्राइम अलर्टGoa Fire Tragedy: थाईलैंड से लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर आई सामने, हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी; जल्द होगी भारत वापसी

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

विश्व अधिक खबरें

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा