लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Cases: दुनिया भर में 70 हजार से अधिक मौत, यूरोप में मरे 50 हजार से ज्यादा, केस पॉजिटिव 12 लाख से ऊपर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 6, 2020 20:48 IST

भारतीय समयानुसार, सोमवार शाम साढ़े चार बजे (6:00 शाम) तक एएफपी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 70,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक सरकारी आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त संख्या के अनुसार, महामारी के कारण अभी तक 70,009 लोगों की जान जा चुकी है। 1,287,168 केस पॉजिटिव हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे यूरोप में मरने वालों की संख्या 50,215 है। कोविड-19 से सबसे ज्यादा 15,877 मौत इटली में हुई हैं।स्पेन में 13,055, अमेरिका में 9,648 और फ्रांस में 8,078 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है।

पेरिसः कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में सोमवार तक 70,009 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। एएफपी ने विभिन्न सरकारी स्रोतों से यह आंकड़ा संकलित किया है।

चीन में दिसंबर में वायरस से संक्रमण का पहला मामला आने से लेकर अभी तक दुनिया के 191 देशों में 12,77,580 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से कम से कम 2,43,300 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है। एएफपी के कार्यालयों ने विभिन्न राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह संख्या जारी की है। हालांकि एजेंसी का मानना है कि कोविड-19 के मरीजों की वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है क्योंकि कई देश सिर्फ गंभीर मामलों में ही संक्रमण की जांच कर रहे हैं।

इटली में वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत फरवरी के अंत में हुई थी, लेकिन अब वहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 15,877 हो गयी है। देश में 1,28,948 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,815 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा 13,055 मौतें स्पेन में हुई हैं, जहां 1,35,032 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई ऊैं वहीं अमेरिका में 9,648 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,37,646 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फ्रांस में कोविड-19 से 8,078 लोगों की मौत हुई है जबकि 92,839 लोग संक्रमित हैं।

वहीं ब्रिटेन में संक्रमण से अभी तक 4,934 लोगों की मौत हुई है जबकि 47,806 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हांगकांग और मकाउ से इतर पूरे चीन में इस वायरस संक्रमण से 3,331 लोगों की मौत हुई है, वहां 81,708 लोग संक्रमित हैं जबकि 77,078 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है।

यूरोप में अभी तक 6,76,462 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वहां 50,215 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका और कनाडा में 9,955 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 3,53,159 लोग संक्रमित हैं। एशिया में 1,19,955 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि संक्रमण से 4.239 लोगों की मौत हुई है।

यूरोप में कोरोना वायरस से 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

यूरोप में कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है जिनमें से ज्यादातर मौत इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में हुई हैं। आधिकारिक आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए एएफपी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार नौ बजकर 45 मिनट तक हुई मौतों की तालिका तैयार की।

दुनिया में यूरोप में 50,209 के आंकड़े के साथ कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई हैं और इस महाद्वीप में संक्रमण के कुल 6,75,580 मामले सामने आए हैं। सर्वाधिक प्रभावित इटली में कोरोना वायरस से 15,877 और स्पेन में 13,055 लोगों की जान गई है। कोविड-19 महामारी से फ्रांस में 8,078 और ब्रिटेन में 4,934 लोगों की मौत हुई है।

स्पेन में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ों में कमी

स्पेन में लगातार चौथे दिन भी कोरोना वायरस से मौत के मामलों में कमी आई और पिछले 24 घंटे में 637 लोग इस महामारी का शिकार बने। सोमवार को आधिकारिक आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 13 दिनों में कोविड-19 से मौत की यह सबसे कम संख्या है।

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13 हजार 55 हो गई है जो इटली के बाद सर्वाधिक है। नये संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है। यह दर 3.3 फीसदी हो गई है जबकि एक दिन पहले यह दर 4.8 फीसदी थी। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनइटलीअमेरिकाईरानचीनडोनाल्ड ट्रम्पशी जिनपिंगदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

क्राइम अलर्टDelhi: पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, फौरन खाली कराया गया; पुलिस मौजूद

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्व अधिक खबरें

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के