लाइव न्यूज़ :

न्यूजीलैंडः अपना केस खुद लड़ेगा 50 लोगों का हत्यारा, कोर्ट के सामने रखेगा अपने चरमपंथी विचार

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 18, 2019 8:22 AM

शनिवार को आरोपी टैरेंट के अटॉर्नी रिचर्ड पीटर्स ने क्राइस्ट चर्च डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बताया कि आरोपी दिमागी रूप से स्थिर है और अपना पक्ष खुद रखना चाहता है।

Open in App
ठळक मुद्देक्राइस्ट चर्च हमले के 28 वर्षीय आरोपी बेंटन टैरेंट ने अपने वकील को हटा दिया। कोर्ट ट्रॉयल का इस्तेमाल अपने चरमपंथी विचारों को जाहिर करने के लिए कर सकता है। दो मस्जिदों में ताबड़तोड़ गोलीबारी करके आरोपी ने 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

क्राइस्ट चर्च गोलीबारी कांड का आरोपी कोर्ट में अपना पक्ष खुद रखेगा। शुक्रवार को 28 वर्षीय बेंटन टैरेंट ने अपने वकील को हटा दिया। माना जा रहा है कि वो भविष्य में होने वाली कोर्ट ट्रॉयल का इस्तेमाल अपने चरमपंथी विचारों को जाहिर करने के लिए कर सकता है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च की दो मस्जिदों में ताबड़तोड़ गोलीबारी करके आरोपी ने 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

शनिवार को टैरेंट के अटॉर्नी रिचर्ड पीटर्स ने क्राइस्ट चर्च डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बताया कि आरोपी दिमागी रूप से स्थिर है और अपना पक्ष खुद रखना चाहता है। उन्होंने बताया कि टैरेंट ने उन्हें शनिवार से इस केस से हट जाने की विनती की है। शनिवार को हत्या के आरोप में पेश हुए टैरेंट को पांच अप्रैल तक हिरासत की मांग की गई है।

ऑस्ट्रेलियाई काउंटर टेररिज्म पुलिस ने सोमवार को न्यू साउथ वेल्स स्थित हमलावर से जुड़े दो घरों में छापेमारी और खोज-बीन की।  न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक पहला छापा सैंडी बीच टाउन और दूसरा छापा लॉरेन्स टाउन स्थित घरों में मारे गए। इस छापेमारी का उद्देश्य ऐसे सबूत जुटाने हैं जो न्यूजीलैंड पुलिस की जांच में मदद कर सकें। छापेमारी के दौरान टैरेंट की मां और बहन को सेफ हाउस में रखा गया। 

टैरेंट के अल नूर और लिनवुड मस्जिदों में हमले के बाद न्यूजीलैंड को हाई अलर्ट पर रखा गया है। टैरेंट ने फेसबुक पर 17 मिनट तक लाइव स्ट्रीमिंग की। पुलिस के मुताबिक उसने दोनों मस्जिदों में 36 मिनट में घटना को अंजाम दिया। पुलिस का मानना है कि उसने अकेले ही नमाज अदा करने आए निर्दोष लोगों पर गोलीबारी की।

न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों पर हमला करने से पहले आतंकी ने 16,500 शब्दों का सनसनीखेज मैनिफेस्टो लिखा था। इस मैनिफेस्टो में उसने हजारों यूरोपीय नागरिकों की आतंकी हमलों में गई जान का बदला लेने के साथ श्वेत वर्चस्व को कायम करने की बात की है। उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना हीरो बताया है। आतंकी ब्रिटिश मूल का 28 वर्षीय युवक ब्रेंटन टैरेंट है जो ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है।

आतंकी ने अपने मैनिफेस्टो 'द ग्रेट रिप्लेसमेंट' में डोनाल्ड ट्रंप को श्वेत वर्चस्व का प्रतीक माना है। इस हमले की वजह का उल्लेख करते हुए लिखा कि ये भूमि श्वेतों की है। वो हमसे कभी जीत नहीं पाएंगे। आतंकी ने तीन महीने पहले ही अल नूर मस्जिद में हमले की योजना बनाई थी। आतंकी चाहता था कि वो इस हमले से बचकर निकल जाए ताकि इससे लोगों में और डर फैले। वह यूरोप में हुई आतंकी घटनाएं से गुस्से में था।

हमला से पहले आतंकी ने हेलमेट में कैमरा पहना और घटना की लाइव स्ट्रीमिंग की। इस वीडियो में आतंकी की कार में बोस्निया युद्ध के दौरान सर्बियाई अर्ध सैनिक बलों का मार्चिंग एंथम बज रहा है। इसले अलावा आतंकी ने अपने हथियारों में ऐसे लोगों के नाम लिखे जो मुसलमानों और शरणार्थियों की हत्या के दोषी थे।

समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :न्यूजीलैंड शूटिंग (न्यूजीलैंड मस्जिद में गोलीबारी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटInd vs NZ: लगभग 1 साल बाद भी मस्जिद पर हुए हमले से नहीं उबर पाया है क्राइस्टचर्च, जहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच

विश्वन्यूज़ीलैंड हमले के बाद मुस्लिम देशों ने 'इस्लामोफोबिया' के खिलाफ कदम उठाने का किया आह्वान

विश्वन्यूजीलैंड मस्जिद गोलीबारी से उपजे सवाल, क्या पश्चिम में बढ़ रहा है दक्षिणपंथी आतंकवाद?

विश्वन्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च हमले की 1.5 मिलियन वीडियो फेसबुक ने किए डिलीट, इतने मिलियन यूर्जस को किया ब्लॉक

ज़रा हटकेऑस्ट्रेलियन सांसद ने दिया मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान, विरोध करने उतरे नाबालिग लड़के का वीडियो हुआ वायरल

विश्व अधिक खबरें

विश्वइजरायल के विदेश मंत्री ने ईरान को दी चेतावनी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के बयान से भड़के, तनाव चरम पर

विश्वNarendra Modi: भारत का चेहरा बन गए हैं पीएम मोदी, अमेरिका सांसद ब्रैड शरमन ने कहा- द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होते देखा

विश्वHong Kong Residential Building Fire: पांच लोगों की मौत और 27 घायल, हांगकांग की बड़ी इमारत में भीषण आग

विश्वIreland Simon Harris: 37 साल की उम्र में पीएम, साइमन हैरिस ने रचा इतिहास, लियो वराडकर की जगह ली, पीएम मोदी ने दी बधाई

विश्व2024 में भयावह!, अमेरिका में 11 भारतीय छात्रों की हत्या या रहस्यमय तरीके से मौत, देखें पूरी लिस्ट