इजरायल के विदेश मंत्री ने ईरान को दी चेतावनी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के बयान से भड़के, तनाव चरम पर

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 10, 2024 04:52 PM2024-04-10T16:52:34+5:302024-04-10T16:59:54+5:30

बीते 1 अप्रैल को इजरायल के हवाई हमले में दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर प्रभाग की इमारत को नुकसान पहुंचा और इमारत के अंदर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था।

Israeli Foreign Minister warned Iran angered by statement Supreme Leader Ayatollah Khamenei | इजरायल के विदेश मंत्री ने ईरान को दी चेतावनी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के बयान से भड़के, तनाव चरम पर

(फाइल फोटो)

Highlightsइजरायल के विदेश मंत्री ने ईरान को दी चेतावनीईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के बयान से भड़केचेतावनी दी और कहा कि इजरायल बलपूर्वक जवाब देगा

Israel–Hamas war: इजरायल से बदला लेने की ईरानी धमकी के बाद इज़रायल के विदेश मामलों के मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने कहा है कि अगर ईरान उनके देश पर हमला करता है तो इजरायल प्रतिक्रिया करेगा और ईरान में हमला करेगा। इजरायल के विदेश मंत्री ने  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को टैग करते हुए चेतावनी दी और कहा कि इजरायल बलपूर्वक जवाब देगा।

बता दें कि 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद खामेनेई ने बुधवार 10 अप्रैल को कहा कि इज़रायल को दंडित किया जाना चाहिए और यह किया जाएगा। ईरान ने कहा कि इजरायली हमले में सात सैन्य सलाहकार मारे गए। खामेनेई ने मुसलमानों के पवित्र महीने रमज़ान के अंत के अवसर पर एक भाषण में कहा कि जब वे वाणिज्य दूतावास पर हमला करते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे उन्होंने हमारी धरती पर हमला किया है। 

दरअसल सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हमले के बाद  ईरान बौखलाया हुआ है और हमले के जवाब की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर ईरान नेअमेरिका से इस संभावित टकराव से दूर रहने के लिए कहा है। साथ ही लेबनॉन में ईरान के मुख्य सहयोगी हिजबुल्लाह ने भी इजरायल को चेतावनी दी है कि वह युद्ध के लिए तैयार है।

बता दें कि बीते 1 अप्रैल को इजरायल के हवाई हमले में दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर प्रभाग की इमारत को नुकसान पहुंचा और इमारत के अंदर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। ईरान के अरबी भाषा के सरकारी टेलीविजन अल-आलम और अरबी क्षेत्र के टेलीविजन स्टेशन अल-मदीन ने कहा कि हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार जनरल अली रजा जहदी की मौत हो गई। जहदी ने पहले 2016 तक लेबनान और सीरिया में ईरानी कुलीन कुद्स फोर्स का नेतृत्व किया था। ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने इजराइल की निंदा की और कहा कि इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से ही तनाव बढ़ा हुआ है।

Web Title: Israeli Foreign Minister warned Iran angered by statement Supreme Leader Ayatollah Khamenei

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे