लाइव न्यूज़ :

महाकाल मंदिर में इस बार महिला सुरक्षा कर्मियों ने फिल्मी गीत पर किया डांस, वीडियो वायरल

By बृजेश परमार | Updated: December 4, 2022 19:29 IST

दो महिला सुरक्षा कर्मियो ने मंदिर के नियमों से अवगत होने के बावजूद मंदिर के उपरी हिस्से में बने विश्राम धाम के बेरिकेडस के यहां वीडियो को बनाया और इंस्टाग्राम पर डाला।

Open in App
ठळक मुद्देवीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिला सुरक्षाकर्मियों को किया गया सस्पेंडमहिला सुरक्षाकर्मियों ने विश्राम धाम के पास में यह विडियो 29 नवंबर को बनाया थामहाकालेश्वर मंदिर के नियमों से अवगत होने के बावजूद उन्होंने ऐसी हरकत की

उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर फिल्मी गाने पर बनाया गया डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस बार मं‍दिर समिति की ठेका सुरक्षा एजेंसी की दो महिला सुरक्षा कर्मियों ने ऐसा किया है। दोनों ने ही मंदिर के नियमों से अवगत होने के बाद मंदिर के उपरी हिस्से में बने विश्राम धाम के बेरिकेडस के यहां इस वीडियो को बनाया और इंस्टाग्राम पर डाला।

जानकारी में आने पर सुरक्षा एजेंसी ने दोनों को काम से निकाल दिया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का ठेका केएसएस कंपनी को दिया गया है। इसी कंपनी में महिला सुरक्षा कर्मी उजैन निवासी वर्षा नवरंग एवं पूनम सेन ने यह वीडियो फिल्मी गाने जीने के बहाने लाखों हैं, जीना तुझको आया ही नहीं... और प्यार व्यार करते-करते, तुम पे मरते-मरते... दिल दे दिया... पर बनाया है। 

केएसएस कंपनी के महाकाल में आने से पूर्व दोनों महिला सुरक्षा कर्मी एसआईएस सुरक्षा कंपनी के साथ भी महाकाल में ही सुरक्षा व्यवस्था में काम कर चुकी थी। मंदिर के नियमों से बेहतर तौर पर अवगत थी। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार आउटसोर्स सुरक्षा एजेंसी की महिला सुरक्षाकर्मियों ने विश्राम धाम के पास में यह विडियो 29 नवंबर को बनाया था। उसी दिन एजेंसी की जानकारी में यह आ गया था और उन्हें हटा दिया गया था।

मामले में मंदिर प्रशासन ने ठेका कंपनी को हिदायत दी है। वीडियो वायरल होने और मंदिर प्रबंध समिति की हिदायत पर एजेंसी ने दोनो महिला कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है। मंदिर में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारियों को एनड्राईड फोन रखने पर प्रतिबंध लगाया है। उन्हें मात्र की-पेड मोबाइल ही उपयोग की अनुमति दी गई है। 

केएसएस कंपनी के प्रभारी जितेन्द्र चावरे बताते हैं कि हमारे 390 सुरक्षा कर्मी मंदिर की सुरक्षा में लगे हुए हैं। एक शिफ्ट में 150 लगे हैं। वर्षा एवं पूनम दोनों ही महिला सुरक्षाकर्मी उज्जैन निवासी हैं। दोनों ही पूर्व सुरक्षा कंपनी में भी काम कर चुकी हैं। वर्तमान में हमारी कंपनी को सेवाएं दे रही थीं। शनिवार को वीडियो के सोश्यल मिडिया पर वायरल होने की जानकारी सामने आने पर दोनों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भक्ती भाव से दर्शन को आते है। ऐसे में कुछ महिला श्रद्धालुओं का ध्यान यहां केवल फिल्मी गीत पर डांस कर वीडियो बनाने में रहा। पूर्व में ऐसी पांच घटनाओं पर मंदिर प्रशासन ने कार्रवाई के लिए थाने पर पत्र लिखा है। 

एक मामले में मनीषा नामक महिला के वीडियो को लेकर विरोध होने पर मंदिर समिति ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था। मंदिर समिति के कड़े रूख को देखते हुए संबंधित महिला ने सामने आकर माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद महाकाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।

टॅग्स :महाकालेश्वर मंदिरउज्जैनवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो