ठळक मुद्देViral Video: बहादुर महिला ने नदी में बहते शख्स की बचाई जान
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला ने बेहद बहादुरी दिखाते हुए पानी के तेज बहाव में बहते हुए शख्स की जान बचाई है, ये वीडियो अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। लोग महिला की हिम्मत और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं। सिर्फ 15 सेकंड के वीडियो में नदी के तेज बहाव में एक शख्स बहता दिखाई देता है और पीछे से एक महिला दौड़ती हुए आती है और एक कपड़ा उस शख्स की ओर फेंक देती है। बहता हुआ शख्स तुरंत कपड़ा पकड़ लेता है और नदी से किनारे पर आ जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ranvijayT90 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।