ठळक मुद्देVIDEO: महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, ट्रेन को रोकना पड़ा, देखें वीडियो
Car Drive on Railway Tracks: आपने रोड पर कार को चलते जरूर देखा होगा मगर आज रेलवे ट्रैक पर कार को चलते शायद पहली बार देखें। वायरल वीडियो में एक महिला ने रेलवे ट्रैक को सड़क बना डाला और उसपर अपनी कार को दौड़ाती नजर आई। मामला तेलंगाना के शंकरपल्ली का बताया जा रहा है, इसकी वजह से बेंगलुरु-हैदराबाद ट्रेन को बीच में रोकना पड़ा। जानकार के अनुसार रेलवे ट्रैक के पास मौजूद लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश की मगर महिला ने नहीं रुकी।