ठळक मुद्देWoman Bath to Cobra Snake Video: किंग कोबरा को नहलाती महिला
Snake Viral Video: सांपो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, ऐसे में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक महिला छोटे बच्चे की तरह सांप को छोटे से बर्तन में नहलाती हुई नजर आ रही है। सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, ऐसे में महिला के हाथ में एक सांप है और एक कोबरा फन फैलाए खड़ा हुआ है। मगर महिला बेखौफ पूंछ पकड़कर कोबरा को नहलाती जा रही है, वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर si_kirtan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।