हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। हैदराबाद के अलवाल के भारतीनगर में रहने वाले एक परिवार ने सरकारी अधिकारियों से परेशान होकर उनके ऑफिस में ही एक सांप को छोड़ दिया।
वीडियो में अधिकारी के ऑफिस में सांप को छोड़ने के बाद वहां हंगामा होते हुए देखा जा सकता है। दावा है कि परिवार वालों के साथ अधिकारी के बीच बहस के दौरान एक शख्स को अधिकारी के टेबल पर सांप छोड़ते हुए देखा गया है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि हैदराबाद के जीएचएमसी वार्ड के कार्यालय में एक सांप को रेंगते हुए देखा गया है। वीडियो में दो शख्स को आपस में अन्य भाषा में कुछ बात करते हुए देखा गया है।
यही नहीं वीडियो जहां शूट हुआ है वहीं पर एक और शख्स भी खड़ा है जो सांप को देख रहा है। दावा है कि परिवार ने जीएचएमसी वार्ड के कार्यालय में सांप छोड़ दिया था जिसके बाद सांप टेबल पर रेंग रहा था।
क्या है पूरा मामला
यह घटना हैदराबाद के अलवाल के भारतीनगर में घटी है जब एक परिवार के घर एक सांप घुस गया था। ऐसे में दावा यह है कि जैसे ही परिवार के घर में सांप आया था उन लोगों ने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी और मदद की मांग की थी।
लेकिन परिवार को कई भी मदद न मिलने पर वे लोग गुस्सा हो गए थे और कथित तौर पर उन लोगों ने सांप को पकड़ कर जीएचएमसी वार्ड के कार्यालय में छोड़ दिया था। दावा है कि सांप के परिवार वालों ते घर में घुस जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुआ तो वे लोग गुस्सा हो गए थे और कार्यालय पहुंचे था जहां उनकी अधिकारियों से बहस हुई थी। इस दौरान एक शख्स द्वारा अधिकारी के मेज पर सांप को छोड़ने का दावा किया जा रहा है।