कोलकाता।पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर ममता सरकार और केंद्र सरकार में जंग छिड़ी हुई है। कल रविवार को भाजपा नेताओं ने ममता सरकार पर केंद्र द्वारा राज्य में भेजी गई टीमों के साथ असहयोग का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। कोविड—19 का आंकलन करने वाली टीम ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर असहयोग करने का आरोप लगाया था और कहा कि क्या सत्तारूढ़ दल इसके सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को लिखे ताजा पत्रों में दोनों टीमों ने वाहनों की व्यवस्था और अन्य प्रासंगिक जानकारी प्रदान करने में असहयोग करने के कई उदाहरणों को चिह्नित किया और संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के सख्त कार्यान्वयन का सुझाव दिया। दोनों टीमें कोलकाता और सिलीगुड़ी में जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिये गई हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल के राजा बाजार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर तैयारियों की पोल खोल दी है। वीडियों में सोशल मीडिया डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ता दिख रहा है।
देखें वीडियो...