SDRF Team Saves 6 Kanwariyas: हरिद्वार में हजारों कांवड़िये पहुंच रहे हैं और ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगा हुआ है। वायरल वीडियो में कांगड़ा घाट पर 6 कांवड़िए नदी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर मौजूद तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने कूदकर उनकी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। श्रावण माह चल रहा है और ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ है। वीडियो देखकर यूजर्स का कहना है की एसडीआरएफ के जवान डूबते लड़कों को मौत के मुंह से वापस लेकर आए हैं।