वेस्टलैंड ( WestLand) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है। यह वीडियो वेस्टलैंड के एक फोन शॉप की है, जहां एक 'अनाड़ी' चोर फोन चोरी करने की खींचातानी में डिस्प्ले सेक्शन का शेल्फ अपने उपर गिरा लेता है।
वेस्टलैंड पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है। पुलिस ने वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की है कि अगर उनको चोर के पहचान का पता चले तो वो सूचना दे। पुलिस ने ये भी लिखा है कि बेवकूफी का कोई जवाब नहीं। ये घटना 4 अप्रैल की है।
इस वीडियो में चोर को स्टोर में घुसते हुए और कई सारे फोन चुराते हुए दिख रहा है। एक जगह चोर सिक्योरिटी डिवाइज से डिस्प्ले फोन खींच रहा है, जिसकी वजह से डिस्प्ले वाला शेल्फ उसके उपर गिर जाता है। यह वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया।