ठळक मुद्देShri Banke Bihari Mandir Viral Video: प्रसाद समझकर AC का पानी पीते भक्तAc Charnamrit Video: बांके बिहारी मंदिर का वीडियो वायरल
Vrindavan Banke Bihari Temple Ac Charnamrit Video Viral: उत्तर प्रदेश के वृंदावन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो श्री बांके बिहारी मंदिर की बताई जा रही है। यहां दीवार पर हाथी के आकार की टोंटी से पानी टपकते हुए नजर आ रहा है और भक्त उसे प्रसाद समझकर पी रहे हैं। कुछ भक्त इस पानी को कपों में इकट्ठा करते हुए नजर आ रहे हैं, रिपोर्ट की माने तो ये AC से निकलने वाला पानी बताया जा रहा है। वीडियो में भक्तों से पूछे जाने पर भक्त मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, 59 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है।