WWE की महिला चैंपियन आज कल अपने करियर के सबसे ऊंचे पायदान पर खड़ी हैं. पूर्व यूएफसी विजेता और इसी साल जनवरी में wwe में पदार्पण करने वाली रोंडा को रिंग चैंपियन कहा जाता है.
रोंडा ने हाल ही में अपने यूटूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि वो इस समय अपने रेसलिंग करियर में लगातार सफलता दर्ज कर रही हैं और उन्हें खुद पर गर्व भी है. लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि अपने परिवार और पालतू जानवरों को समय नहीं दे पाने का उन्हें बहुत दुःख है, इतना कहते ही रोंडा भावुक हो गईं.
रोंडा रौसे अपने पालतू बकरी की मौत से बहुत दुखी थी. उन्होंने कहा कि मैं उससे बहुत प्यार करती थी, वो मेरे लिए मेरे बच्चे की तरह थी. इस घटना के लिए उन्होंने खुद को जिम्मेवार बताया.
रोंडा ने कहा, 'उनकी सारी उर्जा रेसलिंग रिंग में खर्च हो जा रही है, जिसके कारण वो अपने परिवार को समय नहीं दे पा रही हैं'.