लोग अधिकतर प्याज के पकोड़े, आलू, बैगन और गोभी के पकोड़े खाना पसंद करते हैं। मगर आजकल कुछ नया करने का ट्रेंड चला है। इसी क्रम में अब लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ न कुछ नया प्रयोग करते हैं। ऐसे में अब एक फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चॉकलेट आइसक्रीम के पकोड़े बनते देखे जा सकते हैं।
ऐसा लगता है कि चॉकलेट गन्ने के रस, कोका-कोला मैगी आदि के साथ प्रयोग करने के बाद इंटरनेट को एक और विचित्र व्यंजन मिल गया है। चाहे आप चॉकलेट प्रेमी हों या नहीं, एक ठंडी मिठाई को तेल में तले हुए नाश्ते में बदलने का विचार वास्तव में कोई कल्पना नहीं कर सकता है।
वीडियो की शुरुआत में व्यक्ति एक चॉकलेट आइसक्रीम कैंडी निकालता है और फिर उस पर घोल लगाता है। फिर पकवान को उबलते तेल के एक पैन में डाल दिया। दिखने में यह मिर्ची के पकोड़े जैसा लग रहा था। फिलहाल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।