इंदौर: सबके सामने हंसते गाते इंसान का काल के गाल के समा जाने का एक और वीडियो सामने आया है। मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड फ़ौजी बलबिंदर छावड़ा बच्चों के सामने देशभक्ति गीत गा रहे थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। बलबिंदर छावड़ा जमीन पर गिर गए लेकिन किसी को ये एहसास नहीं हुआ कि वह हार्ट अटैक की वजह से गिरे हैं। बच्चे इस दौरान तालियां बजाते रहे। जब आस-पास के लोगों को मामला समझ में आया तब आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रिटायर्ड फ़ौजी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सबके सामने अचानक से गिरने और जान गंवाने का ये कोई पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हो रहा है। कोविड महामारी के बाद से ही ऐसे वीडियोज की तादाद में बहुत इजाफा देखा गया है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जहां शादी या किसी अन्य समारोह में नाचते-गाते अचानक गिर कर किसी की मृत्यु हो गई है। आए दिन हार्ट अटैक से हो रही मौतों के मामले सामने आते रहते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हों, युवा या बुजुर्ग सभी हार्ट डिजीज का शिकार हो रहे हैं। अब यह देखा जा रहा है कि अचानक हार्ट अटैक पड़ रहा है और कई मामलों में मौके पर ही मरीज की मौत हो रही है।
बता दें कि कोविड महामारी के बाद दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं बढ़ी हैं। वायरस और कोविड वैक्सीन का प्रभाव भी सवालों के घेरे में है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है ऐसी जीवनशैली जिसमें शारीरिक गतिविधि न के बराबर हो और खाने की खराब आदतें भी हृदय के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं। दिल का दौरा या कार्डियक अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी है कि अस्वस्थ हृदय के संकेतों को नोटिस किया जाए।
कुछ लक्षण
सीने में दर्द हृदय में ख़राब रक्त प्रवाह या दिल के दौरे का सबसे आम लक्षण है। इस प्रकार के सीने के दर्द को एनजाइना कहा जाता है। सीने में दर्द तब हो सकता है जब हृदय को पर्याप्त रक्त या ऑक्सीजन नहीं मिल रहा हो।
सांस लेने में कठिनाई, विशेष रूप से शारीरिक गतिविधि के दौरान या लेटते समय, हृदय की समस्याओं का संकेत हो सकता है।
चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह में कमी के कारण हो सकता है, जो हृदय संबंधी समस्याओं से संबंधित हो सकता है।