नई दिल्ली: अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत देश भर में तो खुशी का माहौल है ही, इसके साथ ही सभी अपने-अपने तरीके से रील्स बनाकर भगवान को अपनी श्रद्धा प्रकट करते दिख रहे हैं। वहीं, इस क्रम में 'राम आएंगे' भजन पर लोगों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
ऐसे में कुछ वीडियो सामने आएं हैं, जिनमें डांस करने वालों ने सिंगर स्वाति मिश्रा, पायल देव और विशाल मिश्रा के गानों पर परफॉर्म किया। उन्होंने अपने इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर भी किया। आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत देशवासी दीपावली जैसा पर्व मना रहे हैं।
यूजर्स ने डांस रील्स के साथ ट्रेंडिंग गाने को पसंद किया। इसे ही सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।