Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर पुलिस के बारे में बनी नकारात्मक छवि हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। ये वीडियो एक फ्लाईओवर पर एक बूढे बाबा की मदद करते पुलिस कर्मी की है। भारी वजन लेकर साइकिल से पुल पर चढ़ने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग की मदद करने के लिए पुलिसकर्मी धक्का लगाता है। इस वीडियो को जिसने भी देखा खूब सराहा।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर ठेला गाड़ी लेकर चढ़ते एक व्यक्ति को देखकर एक पुलिसकर्मी दौड़ते हुए उनके पास पहुंचता है और उनकी मदद करता है। पुलिसकर्मी धक्का देकर ठेला गाड़ी को सहारा देता है जिससे ऊंचाई पर गाड़ी चढ़ाने में दिक्कत का सामना कर रहे व्यक्ति को आसानी हो जाती है।
सुनील शर्मा नाम के जिस एक्स हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है उन्होंने लिखा है, पुलिस वालों पर रिश्तों की जिम्मेदारी एक सवाल है, क्यूँकि इन्हें अपनों से ज्यादा देश की जनता का ख्याल है। भाई ने बाबा की मदद करके अपने संस्कारों का परिचय दिया है धन्यवाद।
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वालों ने भी पुलिसकर्मी की खूब तारीफ की है। कुछ लोगों ने लिखा कि इस ही तो इंसानियत कहते हैं किसी परिवार के मानवीय मूल्यों का यहीं से पता चलता है। एक अन्य यूजर ने लिखा इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
हालांकि वीडियो से ये साफ नहीं हो पाया है कि यह कहां का है। इतना साफ है कि वीडियो उत्तर प्रदेश का है।