मुंबई : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की सतर्कता की वजह से उसकी जान बच जाती है । बच्चा पान की दुकान में बैठा होता है , तभी चूहे का पीछा करते हुए एक सांप ऊपर से दुकान में जा गिरता है । सांप बच्चे को कुछ नुकसान पहुंचाता, उससे पहले हलचल देख बच्चा वहां से भाग निकलता है ।
ये वीडियो मध्यप्रदेश के रायसेन का बताया जा रहा है । वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का पान की दुकान में आकर बैठता है । इस दौरान उसे ऊपर कुछ हलचल दिखाई देती है । उसे कुछ समझ में आता तब तक लड़का वहां से दौड़ लगा देता है । इसके कुछ ही पल बाद दुकान के ऊपर से एक चूहा गिरता है । पीछे-पीछे एक बड़ा सा सांप भी नीचे की ओर गिरता है । इस लड़के की किस्मत अच्छी थी कि सांप उसके ऊपर नहीं गिरा, वरना कुछ भी हो सकती थी । पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
ट्विटर पर इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के नेता हितानंद शर्मा ने शेयर किया है । उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, जाको राखे साईंया मार सके ना कोय ! उनके मुताबिक, वीडियो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है । एक यूजर ने लिखा है, मारने वाला भी है भगवान, बचाने वाला भी भगवान है । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि चूहे की वजह बच्चे की जान बची है ।