ठळक मुद्देVIDEO: तारकोल के ड्रम में कूदे बाबा, अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक...
Ayodhya Baba Gayadas Jumps into a Tar Drum:अयोध्या में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आए बाबा गयादास अचानक रोड किनारे रखे तारकोल ड्रम कूद गए। घटना तारुन इलाके में रामपुर भगन के सूर्यकुंड के पास की है। तारकोल ड्रम में फंसने बाद बाबा ने पीएम मोदी और भारत माता के समर्थन में नारे भी लगाए। पुलिस द्वारा बाबा को ड्रम से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।