इस्लामाबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद की तुलना एक गधे से की है। इस वीडियो को हसन जैदी नामक एक यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया जो खुद को पाकिस्तानी 'द डॉन मैगजीन' से जुड़े हुए पत्रकार बता रहे हैं। इनके ट्विटर बायो से यह भी जानकारी मिली है कि यह नैला इनायत से भी जुड़े हुए हैं जो कि वह भी एक पत्रकार है। हालांकि लोकमत हिन्दी न्यूज इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को यह कहते हुए यह सुना गया कि गधा गधा ही रहता है, अगर गधे पर लकीरें डाल दें तो वह जेबरा नहीं बनता है, बल्कि वह गधा ही रहता है। इमरान खान के इस तुलना के कारण उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर इसे शेयर कर भी कर रहे हैं।
क्या कहा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने
जारी वीडियो के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग में देखा जा रहा है। यहां पर वे अपनी ब्रिटिश समाज के बीच करीबियों के बारे में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ब्रिटिश सोसाइटी का हिस्सा भी था, उन्होंने मुझे वेलकम किया, बहुत कम लोगों को ब्रिटिश सोसाइटी इस तरह स्वीकार करती है। लेकिन मैंने कभी उसको अपना घर नहीं समझा। क्योंकि मैं पाकिस्तानी था, मैं जो मर्जी कर लूं... मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता। अगर गधे के ऊपर लकीरे डाल दें तो वो जेब्रा नहीं बन जाता। गधा, गधा ही रहता है।'
वीडियो वायरल होने के बाद लोग ले रहे हैं मजे
आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इमरान खान के खूब मजे ले रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि यह उनका (पाकिस्तान का) प्रधानमंत्री था। वहीं एक दूसरे यूजर ने इमरान खान को लेजेंड बताते हुए कहा है कि खुद को गधा बोला। वह बहुत हिम्मतवाला है। एक और यूजर ने कॉमेंट कर लिखा कि इमरान खान मानते हैं कि वह गधे हैं। ईमानदार शख्स! गौरतलब है कि इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और उन्हें अपना पीएम का पद भी छोड़ना पड़ा था। इनके बाद पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ बने हैं।