नई दिल्ली: नासा के अंतरिक्षयात्री विक्टर ग्लोवर ने अंतरिक्ष से पृथ्वी का एक बेहद खूबसूरत वीडियो बनाया है। अंतरिक्ष से पृथ्वी के बनाए गए इस पहले वीडियो को बीते दिनों विक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है।
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अंतरिक्ष से पृथ्वी कैसा दिखता है, यह अहसास किया जा सकता है।
उन्होंने अपने ट्वीट में वीडियो को साझा करते हुए यह भी लिखा है कि स्पेस से यह मेरा पहला वीडियो है। उन्होंने इसके साथ ही यह भी लिखा कि इतनी बारीकी और इंद्रियों के अहसास ने इसे शानदार नजरिया दिया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि हम जो कुछ भी जानते हैं वह इस छोटे से नीले संगमरमर पर है।
आइए देखते हैं कि इस खूबसूरत वीडियो पर लोग किस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं-