गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में एक अजीब नजारा देखने को मिला। एक सिरफिर प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका की शादी दूसरे से होते देख वहां पहुंच कर बवाल कर दिया। शादी इसी महीने थी। शादी समारोह के बीच पहुंचे युवक ने जबरन प्रेमिका की मांग में सिंदूर डाल दी। इससे वहां हड़कंप मच गया। सिरफिरे प्रेमी की इस हरकत से हर कोई हैरान रह गया। इसका वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो गया। बाद में पुलिस की दखल के बाद मामला शांत हुआ।
क्या है पूरा मामला
यह मामला गोरखपुर के बुदहट स्थित हरपुर का है। वायरल विडियो में दुल्हन का प्रेमी वहां उससे शादी रचाने आया था। शादी के दौरान जब दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने लगे, तभी वह कथित प्रेमी वहां पहुंच गया और दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने लगा। उसकी इस हरकत को देख दुल्हन के घरवालों ने इसका विरोध किया और प्रेमी को शादी में बाधा डालने से रोका।
पुलिस की भी ली गई मदद
शादी में बाधा डालते देख लड़की के घर वालों ने पुलिस की मदद लेनी चाही और 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हो सका। हालांकि मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार नहीं किया।
अगले दिन भी प्रेमी ने किया बवाल
घर वालों के अनुसार बेटी की शादी अगले दिन सुबह हुई। वह भी तब जब प्रेमी को समझा बुझाकर उसको उसके घर वापस भेज दिया गया।