ठळक मुद्देVIDEO: मनाली के अटल टनल में हुड़दंग, शर्ट उतारकर डांस, मारे पुशअप्स, देखें वायरल वीडियो
Tourists Dance do push-ups inside Atal Tunnel: हिमाचल प्रदेश में मौजूद अटल टनल भारत का सबसे ऊंचा और लंबा हाईवे टनल है। इसे देखने लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं मगर इस बार यहाँ कुछ टूरिस्ट द्वारा यहां नाचने-गाने का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजाकर अटल टनल के अंदर नाचते-झूमते, इनमें से कुछ शर्ट उतार कर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं और पुशअप्स भी लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।