चंडीगढ़ : टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को एकमात्र स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक विजेता नीरज चोपड़ा के बारे में हर कोई जानना चाहता है । उनकी सफलता इतनी बड़ी है कि उनके बारे में लोग जानने को उत्सुक है । साथ ही उनकी सादगी से भरा स्वभाव में भी लोगों का मन मोह लेता है । वह जितने अपने खेल के प्रति समर्पित है उतने ही सादगी और ईमानदारी से भरे हैं । नीरज रातोंरात तमाम लोगों के लिए प्ररेणा बन गए हैं लेकिन नीरज सिर्फ भाला फेंकने में भी उस्ताद नहीं है बल्कि वह हर फील्ड में परफेक्ट हैं ।
हाल ही में नीरज चोपड़ा का एक मजेदार डांस करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ मस्त बाराती डांस कर रहे हैं । नीरज चोपड़ा का यह वीडियो पुराना है लेकिन इसमें वह खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं । वह देलर मेंहदी के गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं । कुछ लोगों ने लिखा कि देसी छोरा तो बेस्ट बराती डांसर भी है तो कुछ ने नीरज को मोस्ट एलिजिबल बैचलर बताया । इसके अलावा नीरज चोपड़ा का एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है ।
इसमें एक शो का होस्ट नीरज चोपड़ा के पास आता है । उनकी तारीफ करते हुए कहते है कि हम इस यंग डूड नीरज चोपड़ा से शुरू करेंगे फिर वह नीरज से अंग्रेजी में सवाल पूछते हैं कि आपने जैवलिन की शुरुआत कैसे की जरा हमें इसकी कहानी बताइए । इस पर नीरज मुस्कुराते हुए कहते हैं कि सर हिंदी में पूछ लो । लोगों को उनकी यह सादगी और मातृभाषा के प्रति प्रेम काफी पसंद आया है। सोशल मीडिया पर भी नीरज के फोलॉअर्स की बाढ़ आ गई है । लोगों को उनके वीडियोज काफी पसंद आ रहे हैं ।