सोशल मीडिया पर इन दिनों शेर के मुंह पर केक लगाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शक्स बर्थ डे के मौके पर शेर के मुंह पर पूरा केक लगा देता है। इसके बाद शेर परेशान होकर यहां-वहां भागने लगता है। लेकिन आसपास मौजूद लोग हंस रहे हैं। इस वीडियो को जो भी देख रहा है उनमें से ज्यादातर लोग शेर के मुंह पर केक लगाने वाले व्यक्ति को गाली दे रहे हैं साथ ही काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।
इस वीडियो को ट्विटर पर 4 जून के दिन शेयर किया गया था। अब तक इसे 4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जैसे ही यह वायरल हुआ लोगों ने इस वीडियो में मौजूद सभी लोगों के ऊपर काफी गुस्सा जाहिर किया। कई लोग तो कमेंट करके गाली तक दे रहे हैं।
देखिए वीडियो पर लोगों के रिएक्शन...